क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवा स्मैक की लत का शिकार,,,
अचानक कुकरमुत्तों की तरह उग आए प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र बड़ी रकम लेकर नशा छुड़वाने कर रहे ढोंग,,,
हरिद्वार:
अनवर राणा।
जिले में सरकारी नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग उठाते हुए ज्वालापुर नशामुक्त व जागरुकता मिशन सोसायटी ने आरोप लगाया है कि जिले में प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र नशा पीड़ितों के अभिभावकों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं। सोसायटी करीब डेढ़ साल से ज्वालापुर व आस-पास के क्षेत्रों में नशा मुक्ति के लिए काम कर रही है। सोसायटी के पदाधिकारियों का कहना है जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवा स्मैक की लत का शिकार हैं। अचानक कुकरमुत्तों की तरह उग आए प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र बड़ी रकम लेकर नशा छुड़वाने का दावा करते हैं। मध्यम वर्गीय परिवार इनका खर्च नहीं उठा पा रहे हैं, नतीजतन उनके बच्चे नशे के दलदल से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जनपद में एक सरकारी नशा मुक्ति केंद्र की बहुत आवश्यकता है, जिससे की कम खर्च में नशा पीड़ितों का उपचार व पुर्नवास हो सके। सोसायटी ने जिलाधिकारी से इस मांग पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए सरकारी नशा मुक्ति केंद्र संचालित कराने की मांग की है। मांग करने वालों सोसायटी के संयोजक सरफराज खान व राव बिट्टू, अध्यक्ष मुबारिक गौड, कोषाध्यक्ष अतीक खान, सह सचिव राव शब्बन, राव बिटटू, अकरम, कादिर गौड आदि शामिल रहे।
—————-

