वर्षों से बदहाल पड़ी बाखरपुर से सुल्तानपुर सड़क का लक्सर विधायक के प्रयास से होगा जल्द जिर्णोउधार,,,
लोकनिर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित अधिकारियों ने जल्द निर्माण की हरीझंडी दी,,,
रुड़की/लक्सर
अनवर राणा।
विधान सभा क्षेत्र लक्सर के लोकपिर्य विधायक हाजी मौ0 शहजाद के द्वारा चुनाव के वक्त किये गये हर वायदे को पूरा करने के लिये जीजान लगाया जा रहा।क्षेत्र की पानी निकासी हो या पेयजल की सुविधा सहित जर्जर हाल सड़कों को प्रार्थमिकता से निर्माण कराया जाना आम हो गया है ओर क्षेत्र विकास के पथ पर प्रगति कर रहा है जिसकी जनता के द्वारा भी प्रसंशा की जा रही हैं।वहीं वर्षो से जर्जर हाल बाखरपुर सुल्तानपुर मार्ग को जल्द निर्मित कराने के लिये आज विधायक हाजी सहजाद के द्वारा लोकनिर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जनता की समस्या से रूबरू कराया।इस सड़क के जल्द निर्माण के लिये अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता ने आश्वस्त किया।जिसका क्षेत्र की जनता ने भी विधायक को धन्यवाद दिया।

