रजिया खान ने डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को दी सख्त हिदायत,,,

रजिया खान ने डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को दी सख्त हिदायत,,,

रजिया खान ने डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को दी सख्त हिदायत,,,

बैठक में प्रबंधक ने कर्मियों को भाई बहन का रिश्ता कायम रखने पर दिया बल,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह पर नवनियुक्त प्रबन्धक श्रीमती रजिया खान ने साबरी गेस्ट हाउस में दरगाह के समस्त कर्मियों सहित लेखाकार व सुपरवाइजरों की मीटिंग ली।मीटिंग में सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।मीटिंग सबसे पहले सभी कर्मियों का परिचय नवनियुक्त दरगाह प्रबन्धक ने लिया।मीटिंग के दौरान दरगाह प्रबंधक रजिया खान ने जायरीनों को दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा की ओर सभी दरगाह कर्मियों को डयूटी के प्रति ईमानदारी से कार्य करने की हिदायत भी दी।इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी कर्मियों को कहा कि आज से में ओर तुम में भाई बहन का रहेगा रिस्ता।उन्होंने लापरवाह व भृष्ट कर्मियों को कार्यप्रणाली में सुधार करने की चेतावनी देते हुवे कहा कि किसी भृष्टाचारी को बख्शा नहीं जायेगा।बैठक में समस्त सुपरवाइजर ,लेखाकार व कर्मी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड