जिला अधिकारी ने प्रबंधक पद पर भ्र्ष्टाचार में लिप्त कार्यवाहक से छीन कर रजिया को सौंपी कमान,,,

जिला अधिकारी ने प्रबंधक पद पर भ्र्ष्टाचार में लिप्त कार्यवाहक से छीन कर रजिया को सौंपी कमान,,,

जिला अधिकारी ने प्रबंधक पद पर भ्र्ष्टाचार में लिप्त कार्यवाहक से छीन कर रजिया को सौंपी कमान,,,
कलियर।
अनवर राणा।
उच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका 87/2011 के आदेश पर दरगाह साबिर पाक की देखरेख जिला अधिकारी हरिद्वार को दी हुई है।दरगाह साबिर पाक कार्यालय में नियुक्त कर्मियों की देखभाल व रखरखाव के लिये जिला अधिकारी द्वारा यहां की व्यवस्था दरुस्त रखने के लिये अपने स्तर से एक प्रबंधक नियुक्त किया जाता है।पिछले लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व शिक्षा विभाग के अध्यापक/प्रबंधक को रिश्वत कांड में विजिलेंश टीम का शिकार कार्यालय स्टाफ के सुपरवाइजर द्वारा रंगेहाथ पकड़वा दिया था,उसके बाद से ही लेखाकार सफीक अहमद कार्यवाहक प्रबंधक के तौर पर इस जिम्मेदारी को निभाते चले आ रहें थे।अब भाजपा नेता बहरोज आलम की पत्नी रजिया को प्रबंधक पद की कमान जिला अधिकारी हरिद्वार ने सौप दी है।उन्होंने समर्थकों के साथ कलियर दरगाह कार्यालय पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण कर साबिर पाक में चादर पोसी कर मुल्क में अमन चैन की दुआ की।उच्च प्रार्थिक विद्यालय पनियाला चंदापुर की अध्यापक रजिया द्वारा यहां की व्यवस्थाओं को दरुस्त कर देश विदेश से आने वाले जायरीनों की सुविधा के इंतजाम करने की बात पर बल दिया गया।उन्होंने कहा कि कार्यालय स्टाफ व किसी व्यक्ति के द्वारा वित्तीय अनियमित व भ्र्ष्टाचार को बर्दाश्त नही किया जायेगा।इस दौरान उनके स्वागत में दरगाह स्टाफ/लेखाकार सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौ0 अफजाल, हज कमेटी सदस्य अकरम ,पूर्व प्रधान भाजपा नेता अजहर ,इसरार अल्वी डॉ सहजाद सहित दरगाह के लगभग समस्त ठेकेदार मौजूद रहे।

उत्तराखंड