राजस्व टीम ने आज फिर कुछ जगह से हटाया अवैध अतिक्रमण,बारबार अतिक्रमण होने का जिम्मेदार कौन,,,?
उर्स में अवैध अतिक्रमण हटा कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने भविष्य में अतिक्रमण होने पर प्रबन्धक की तय की थी जिमेदारी,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र,सीलिंग की सरकारी जमीनों सहित हज हाउस रोड आदि से पिछले अक्टूबर माह में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्यवाही कर अवैध अतिक्रमण हटाया गया था,जबकि कुछ जगह से उस समय भी कथित स्टे का हवाला देकर छोड़ दिया गया था।लेकिन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने जिन जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया था उन जगह पर दोबारा अवैध अतिक्रमण होने पर पत्र लिखकर दरगाह प्रबंधक/लेखाकार की जिम्मेदारी तय की थी।अब उन सभी जगह पर पूर्ण रूप से अवैध अतिक्रमण करने वालों ने लेखाकार/प्रबंधक से सांठगांठ कर दोबारा अतिक्रमण कर लिया गया है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है,,,?नवनियुक्त सीईओ वक्फ बोर्ड मुख्तार मोहसिन के द्वारा गुप्त भृमण के दौरान अवैध अतिक्रमण का मुद्दा फिर से गरमाया है।उसी के मद्देनजर आज बुधवार को राजस्व टीम हल्का लेखपाल के द्वारा दरगाह के खसरा नम्बर 178 से कुछ जुग्गी झोंपड़ी तथा दरगाह के साबरी गेस्ट हाउस के सामने सड़क पर लगी आठ दस ठेलियों को हटाया गया है।बाकी की जगह पर अवैध अतिक्रमण करने वालों का कब्जा ज्यों का त्यों मोके पर देखा जा सकता है।दरगाह कार्यालय के अगले बगल के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हो रखा है ओर दरगाह लेखाकार/प्रबंधक व स्टाफ उच्च अधिकारियों को अपने पक्ष में झूठी सूचना देकर खुश करने में ही लगे हुवे है ,जबकि हालात बद से बदतर बने है,चाहे बलेक्लिष्ट ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही हो या दरगाह के बकाया वसूली का मामला हो मसले बहुत ही बद से बदतर है।नवनियुक्त वक्फ बोर्ड मुख्तार मोहसिन के आने से कलियर में कुछ होने की सम्भावनाओ की प्रबल उमीद जनता कर रही है।