बिना आयोजक की अनुमति लिये कोई शोभा यात्रा में न हो सामिल,,,थाना अध्यक्ष जहाँगीर

बिना आयोजक की अनुमति लिये कोई शोभा यात्रा में न हो सामिल,,,थाना अध्यक्ष जहाँगीर

आगामी सन्त रविदास की जयंती के सकुशल सम्पन कराने के लिये पुलिस रहेगी चौकन्ना,,,

बिना आयोजक की अनुमति लिये कोई शोभा यात्रा में न हो सामिल,,,थाना अध्यक्ष जहाँगीर
कलियर/धनोरी
अनवर राणा।
आगामी संत रविदास जयंती के उपलक्ष में ग्राम धनोरा ग्राम जस्सावाला और चौकी इमलीखेड़ा पर ग्राम वासियों और संत रविदास कमेटी के संचालक और सदस्यों की थाना अध्यक्ष जहांगीर अली द्वारा मीटिंग ली गई। जिसमें सभी समुदायों के लोगों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी जगह/ गावों मे संत रविदास जयंती के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई और जयंती को मिलजुल कर भाईचारे से मनाने का अनुरोध किया गया । साथ ही सीधा संदेश दिया गया की शोभा यात्रा के दौरान नशे का सेवन कर उपद्रव करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाहर का कोई भी व्यक्ति बिना प्रबंधक/ आयोजक की अनुमति के शोभायात्रा में शामिल नहीं होगा । यदि गांव के बाहर का कोई व्यक्ति शामिल होता है तो उसका पूरा विवरण प्रबंधक/ आयोजक के द्वारा रखा जाएगा। साथ ही अनुमति में उल्लेखित समय के अनुसार ही शोभा यात्रा को समाप्त करना होगा। विगत वर्षों में उक्त पर्व के अवसर पर कहां-कहां समस्याएं उत्पन्न हुई थी इस संबंध में भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों के द्वारा आपसी सौहार्द व भाईचारे से संत रविदास जयंती मनाये जाने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान मीटिंग में इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह धनोरी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर और संत रविदास जयंती के कमेटी के सभी सदस्य और अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड