प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा में जनसंवाद का आयोजन,,,
कलियर/रुड़की
अनवर राणा
इमलीखेड़ा प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण स्वछता व स्वास्थ्य केम्प का आयोजन किया गया।केम्प में क्षेत्र बेलदा व इमली खेड़ा की सभी आशाओ ने भाग लिया।कार्यक्रम में आशाओं द्वारा अपने कार्य क्षेत्र का सर्वे किया गया जिसमे आने वाली समस्याओं से भी मौजूद गणमान्य लोगों को अवगत कराया गया।सहकारी समिति मेहवड खुर्द के सभापति ने सभी समस्याओं के निराकरण का अस्वासन दिया।जो भी समस्या थी चाहे सरकारी नल से सम्बंधित,साफ सफाई से सम्बंधित,टीकाकरण गर्भवती महिलाओं की जांच से सम्बंधित मामलो में आ रही समस्याओ से आशाओ ने रूबरू कराया।जिसका हर सम्भव समाधान कराने का अस्वासन सभापति अनिल पाल द्वारा दिया गया।इस मौके पर ब्लॉक कोर्डिनेटर योगेश कुमार,मनीष बीपीएम ब्लॉक रुड़की,बीरजेश कुमार फार्मेसिस्ट आदि लोगो ने केम्प में सम्बोधन किया।जनसंवाद कार्यक्रम में ब्लॉक रुड़की की ज्यादातर आशा सम्मलित रही।

