साबरी लंगर में प्रबंधक ने मीडिया के सामने पकड़ी गड़बड़ी,,,प्रबंधक रजिया खान

साबरी लंगर में प्रबंधक ने मीडिया के सामने पकड़ी गड़बड़ी,,,प्रबंधक रजिया खान

साबरी लंगर में प्रबंधक ने मीडिया के सामने पकड़ी गड़बड़ी,,,प्रबंधक रजिया खान

फरवरी 2023 से पुर्व दान व ठेकेदार द्वारा दिया गया राशन का रिकॉर्ड एक जगह ही किया जाता रहा सम्मलित,,,

कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह कार्यालय का प्रबंधक का अस्थायी चार्ज /लेखाकार सफीक आजकल अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने व दरगाह कार्यालय व लंगर खाने में सप्लाई होने वाले राशन की सप्लाई को लेकर सन्देह के घेरे में आ रहे हैं।क्योंकि जबसे नवनियुक्त प्रबंधक रजिया खान ने प्रबंधक का चार्ज सम्भाला है तभी से कार्यालय व लंगर में काफी गड़बड़ी पकड़ में आ रही है।कार्यालय के रिकॉर्ड सहित कैशबुक व लेजर समय पर तैयार न करना भी गबन की श्रेणी का मामला उजागर हुआ है।वहीं लंगर खाने में सप्लाई देने वाले ठेकेदार द्वारा भी मानक के अनुरूप क्वालिटी में गड़बड़ करने का मामला आज मीडिया के सामने प्रबंधक के निरीक्षण के दौरान पकड़ में आया है ओर माह की पहली तारीख को देने वाली सप्लाई भी पूरी नही की गई साथ ही चावल की क्वालिटी भी बेहद गन्दी है ओर आटा वसन्ति तो समय पर दिया ही नहीं गया बल्कि राजधानी मारका की जगह लोकल चक्की का आटा लंगर में ठेकेदार द्वारा दिया गया है।जिसको लेकर दरगाह प्रबंधक रजिया खान ने राशन सप्लाई में घोर अनियमितता बरतने का ठेकेदार पर आरोप लगाया ओर लेखाकार सफीक को भी हड़काया है।उनका कहना है कि ठेकेदार द्वारा लंगर की गड़बड़ी की जांच कराई जाएगी ओर जांच में गड़बड़ी मिलने पर उसका बिल भी रोक दिया गया है।उन्होंने बताया कि वजन में भी हेराफेरी उजागर हुई है।

उत्तराखंड