प्रबंधक की तहरीर पर जांचकर फर्जी खादिमों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जायेगी,,, थानाध्यक्ष जहांगीर अली

प्रबंधक की तहरीर पर जांचकर फर्जी खादिमों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जायेगी,,, थानाध्यक्ष जहांगीर अली

फर्जी खादिमो का जमावड़ा प्रबंधन की कार्यवाही पर भी बंद होने का आखिर क्यों नहीं ले रहा नाम,,,

प्रबंधक की तहरीर पर जांचकर फर्जी खादिमों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जायेगी,,, जहांगीर अली

कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में आने वाले आस्थावान लोगों के साथ फर्जी खादिम हाजरी व सलाम कराने के नाम पर अवैध धन कमाने का मामला कई सालों से लगातार दरगाह प्रबंधन की शह पर किया जा रहा है।दरगाह प्रबंधन के कर्मी/सुपरवाइजर हों या सुरक्षा व्यवस्था तथा व्यवस्था में लगाएं गये पीआरडी भी इस खेल में शामिल बताये जा रहे हैं।पूर्व प्रबंधन ने इस लूटपाट को रोकने के कोई ठोस उपाय नहीं किये बल्कि लीपापोती फरमल्टी के अलावा कुछ भी नहीं किया गया जिस कारण दरगाह पर फर्जी खादिमो की एक बड़ी फ़ौज खड़ी हो गयी है।लेकिन जब से नया प्रबंधक पद महिला अध्यापक रजिया खान ने सम्भाला है तभी से प्रबंधन की व्यवस्था तो चुस्त दरुस्त दिखाई दे ही रही है वहीं फर्जी लोगों के खिलाफ जायरीनों के साथ हाजरी व सलाम कराकर की जा रही लूटपाट पर भी लगाम लगाने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं।लेकिन कहावत है कि मुंह की लगी जालिम छुटती नहीं,,,इस कारण फर्जी खादिम हार मानने को तैयार नहीं।गुरुवार को प्रबंधक द्वारा तीन फर्जी खादिमो के खिलाफ स्थानीय थाना पुलिस को बाकायदा तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गयी।थाना अध्यक्ष जहांगीर अली का कहना है कि प्रबंधक द्वारा दी गयी तहरीर की जांच की जा रही हैं,जांच होने पर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही होगी।

कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में आने वाले आस्थावान लोगों के साथ फर्जी खादिम हाजरी व सलाम कराने के नाम पर अवैध धन कमाने का मामला कई सालों से लगातार दरगाह प्रबंधन की शह पर किया जा रहा है।दरगाह प्रबंधन के कर्मी/सुपरवाइजर हों या सुरक्षा व्यवस्था तथा व्यवस्था में लगाएं गये पीआरडी भी इस खेल में शामिल बताये जा रहे हैं।पूर्व प्रबंधन ने इस लूटपाट को रोकने के कोई ठोस उपाय नहीं किये बल्कि लीपापोती फरमल्टी के अलावा कुछ भी नहीं किया गया जिस कारण दरगाह पर फर्जी खादिमो की एक बड़ी फ़ौज खड़ी हो गयी है।लेकिन जब से नया प्रबंधक पद महिला अध्यापक रजिया खान ने सम्भाला है तभी से प्रबंधन की व्यवस्था तो चुस्त दरुस्त दिखाई दे ही रही है वहीं फर्जी लोगों के खिलाफ जायरीनों के साथ हाजरी व सलाम कराकर की जा रही लूटपाट पर भी लगाम लगाने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं।लेकिन कहावत है कि मुंह की लगी जालिम छुटती नहीं,,,इस कारण फर्जी खादिम हार मानने को तैयार नहीं।गुरुवार को प्रबंधक द्वारा तीन फर्जी खादिमो के खिलाफ स्थानीय थाना पुलिस को बाकायदा तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गयी।थाना अध्यक्ष जहांगीर अली का कहना है कि प्रबंधक द्वारा दी गयी तहरीर की जांच की जा रही हैं,जांच होने पर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही होगी।

उत्तराखंड