नशा मुक्त देव भूमि क्रम में बड़े जखीरे के साथ एसटीएफ देहरादून व रुड़की पॉलिस ने दो तस्कर किये गिरफ्तार,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
प्रदेश सरकार द्वारा नशा तस्करो पर नकेल कसने के लिये प्रदेश के हर थानों में नशा मुक्ति अभियान जोर शोर से बहलाकर नशा मुक्त देव भूमि बनाने पर रणनीति के तहत काम किया जा रहा है।वहीं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के नशा तस्करों द्वारा नशा परोसने के इरादे से देवभूमि में घुसने का प्रयास लगातार किया जा रहा है लेकिन प्रदेश मुख्यमंत्री के सख्त आदेश व जिला कप्तान अजय सिंह के निर्देशन में जनपद हरिद्वार पुलिस व एसटीएफ नशा तस्करों को जेल भेजने का काम कुशलता पूर्वक कर रही है। आज एसटीएफ देहरादून व रुड़की पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही के तहत दो नशा तस्करों को भारी मात्रा में नशे के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार होने वाले दोनों ही तस्कर मौ0 जुबेर व साहिब ए आलम थाना कटघर जिला मुरादाबाद गली न0 एक व दो रहमतनगर करूला निवासी है।जिनके पास से 14400 तारामदोल केप्सूल60,000 अल्प्राजोलम टेबलेट,कर संख्या डीएल 03सी बीयू 8086 मोके पर पुलिस को बरामद हुई है।गिरफ्तार करने में देहरादून एसटीएफ टीम में उ0नि0 विकास रावत,स0उ0नि0चिरंजीत,है0का0सुधीर केसला,जयसिंह,बीरेंद्र राणा एवं रुड़की पुलिस के कानी01337 अनिल,होमगार्ड अंकित सामिल रहे।