लेखाकार/निवर्तमान प्रबंधक सफीक अहमद द्वारा पद का दुरुपयोग कर की गयी वित्तीय अनियमितता मात्र दो माह में ही हुई उजागर,,,
वर्तमान प्रबंधक द्वारा कार्यालय पर नोटिस बोर्ड चस्पा कर मात्र दो माह की आय का दिया ब्यौरा,
कलियर।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक की प्रतिदिन होने वाली आय को कहीं भी रेकॉर्ड में न दर्शा कर अपनी जेबें भरने वाले प्रबंधक/लेखाकार सफीक अहमद तथा लंगर व अन्य से सम्बंधित सुपरवाइजरों की पोल वर्तमान दरगाह प्रबंधक रजिया खान के द्वारा कार्यालय पर चस्पा किये फ्लेक्सी बोर्ड ने कर दी है।दरगाह प्रबंधक द्वारा अपने कार्यकाल के समय मे हुई प्रत्येक मद से आय को नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है।जबकि ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने वाले बेईमान प्रबंधक/लेखाकार सफीक अहमद ने अपने समय अवधि का कोई आय व्यय का रिकॉर्ड आज तक प्रबंधक को उपलब्ध नहीं कराया है।यहीं नही लेखाकार द्वारा ठेकों के पैसे जमा कराने से लेकर कैशबुक व लेजर में भी कोई हिसाब किताब इस तरह का नहीं दिखाया जा रहा था।क्योंकि कई बार प्रबंधक/लेखाकार का चर्च स्वयं देखने वाले सफीक अहमद वन मेन शो की हेसियत से कार्य कर दरगाह को करोड़ों की रकम का नुकसान पहुंचाते आ रहे है।अब प्रबंधक रजिया खान के द्वारा अपना रिपोर्ट कार्ड आय व्यय से सम्बंधित चस्पा करने से लेखाकार के द्वारा अमानत में की गई खयानत व भ्र्ष्टाचार कर वित्तीय अनियमितता की पोल खुली है।दरगाह आस्थावान लोगों का कहना है कि ऐसे भृष्ट लेखाकार के समस्त कार्यकाल की जांच कराकर वक्फ सीईओ आईपीएस मुख्तार मोहसीन व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के द्वारा जांचकर दोषी पाये जाने की स्थिति में एफआईआर कराई जानी चाहिये।