दलित,शोषित,वंछित,पिछड़ों की बसपा पार्टी में इमरान मसूद द्वारा सवर्णो को साध ने से पसमांदा समाज आहत,भाजपा होगी मजबूत,,,

दलित,शोषित,वंछित,पिछड़ों की बसपा पार्टी में इमरान मसूद द्वारा सवर्णो को साध ने से पसमांदा समाज आहत,भाजपा होगी मजबूत,,,

दलित,शोषित,वंछित,पिछड़ों की बसपा पार्टी में इमरान मसूद द्वारा सवर्णो को साध ने से पसमांदा समाज आहत,भाजपा होगी मजबूत,,,

 

सोनिया शर्मा के पति उमेश के भाजपा हाइकमान से रिश्ते मजबूत होने के हैं चर्चे पहले ही अनेक ,,,

 

रुड़की।

अनवर राणा।

उत्तराखण्ड के जनपद हरिद्वार की राजनीति के बारे में नासमझ बाहरी लोगों के हाथ मे बहन कु,मायावती द्वारा बागडोर सौंपने से लगातार बहुजन समाज पार्टी सिमटी जा रही है।जहां जनपद में छह विधायक व दो तीन बार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी बसपा को मिली वहीं अब बसपा सिमट कर दो विधान सभा क्षेत्र में पसमांदा समाज के दो विधायक हाजी शहजाद व सरवत करीम अंसारी ही बसपा की लाज बचाने में कामयाब हो सके हैं।बसपा पार्टी दलित,शोषित,वंछित वर्ग के लोगों के सपनो को साकार करने के लिये तिलक,तराजू ओर तलवार के नारे के साथ जन्म हुआ ओर पसमांदा समाज ने बसपा का हमेशा भरपूर साथ देकर बहन जी को उत्तरप्रदेश जैसे बड़े प्रदेश में चार चार बार मुख्यमंत्री बनाने का काम किया है।अब सहारनपुर की कयादत इस पसमांदा समाज के दोनों ही विधायको को साइड लाइन लगाकर बसपा की बची हुई साख को भी गिराने पर अन्य प्रभारियों के साथ लगे हैं।अब खानपुर विधायक उमेश शर्मा की पत्नी को बसपा में शामिल कर लोकसभा में पहुंचाने का सपना संजोय प्रभारियों की तिकड़ी बसपा को मजबूत करने की बात कर रहे हैं यह तो आने वाला वक्त ही बता पायेगा प्रभारियों की तिकड़ी मजबूत होगी या बसपा मजबूत होगी लेकिन इतना तय है कि पसमांदा समाज के दोनों ही विधायको को कम आँकना ओर सवर्णो को साधना कहीं भाजपा को तीसरी बार भारी अंतर से जीत न करा दे।जो इस पूरे मामले से भाजपा की सोची समझी राजनीति का हिस्सा ही सोनिया शर्मा को बसपा में शामिल कराना साबित हो सकता है।

उत्तराखंड