वक्फ निरीक्षक को हाइकोर्ट के बाद वक्फ बोर्ड उत्तराखण्ड से लगा बड़ा झटका,जल्द नया सीईओ भी वक्फ बोर्ड को मिलने की उम्मीद,,,
सीईओ वक्फ द्वारा बहाली पत्र बुधवार को वक्फ बोर्ड बैठक में कराना चाहता था अनुमोदन,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड को अपनी जेब मे समझने वाला वक्फ निरीक्षक पहले तो जांच से बचने के लिये उच्च न्यायालय से झटका मिलने पर परेसान था , अब उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड से भी उक्त चर्चित निरीक्षक को झटका मिलने की जानकारी आ रही है। सूत्रों का कहना है कि एक तरफ शासन की जांच हज कमेटी से सत्कारी मेहमान बनकर हज यात्रा पर हज कमेटी की धनराशि के दुरुपयोग का मामला चल रहा है तो दूसरी तरफ वक्फ बोर्ड बैठक में बहुमत से प्रस्ताव पास कर बोर्ड ने वक्फ बोर्ड की अनियमितताओं के मामले में 16 नवम्बर 2022 को जांच समिति गठन कर निलंबित किया था।लेकिन अपने पराक्रमों से उसने वक्फ के कार्यो की वजह बताकर वक्फ सीईओ से शासन की जांच के चलते बहाली के आदेश करा लिये बताये जा रहे हैं।कल बुधवार को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के बोर्ड की बैठक में उस बहाली के पत्र की अनुमति के सभी प्रयास ध्वस्त होना सूत्रों से ज्ञात हो रहा है।वहीं सूत्रों से जानकारी हुई है कि वक्फ सीईओ भी बदलने का कोई प्रस्ताव सभी सदस्यों की सहमति से दो नाम शासन को भेजे गए है इससे साफ जाहिर होता है कि जल्द ही कोई नया सीईओ वक्फ बोर्ड को मिलने की उम्मीद है तो वहीं वक्फ निरीक्षक की जांच वक्फ कमेठी के द्वारा किया जाना सामिल है एक दो दिन में इस तरह का पत्र जांच समिति को पहुंचने की उम्मीद सूत्र भी बता रहे हैं।