रुड़की प्रेस क्लब में अंतर्कलह व नैतिक आधार खोने पर क्लब अध्यक्ष को तुरंत देना चाहिये त्याग पत्र,,,,संदीप तोमर पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब रुड़की

रुड़की प्रेस क्लब में अंतर्कलह व नैतिक आधार खोने पर क्लब अध्यक्ष को तुरंत देना चाहिये त्याग पत्र,,,,संदीप तोमर पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब रुड़की

रुड़की प्रेस क्लब में अंतर्कलह व नैतिक आधार खोने पर क्लब अध्यक्ष को तुरंत देना चाहिये त्याग पत्र,,,,संदीप तोमर पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब रुड़की

रुड़की।
अनवर राणा।

देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार संगठन में नैतिकता की जब सभी हदे पार कर पत्रकार हितों की बजाय अन्य पक्षपात पूर्ण निर्णय लिये जाएं तो पत्रकार संगठन का मतलब ही खत्म होता दिखाई देता है। ऐसा ही एक मामला पढ़े लिखे लोगो का शहर शिक्षा नगरी से मशहूर रुड़की शहर के पत्रकार संगठन में देखने को मिल रहा है।जिस संगठन को खड़ा करने में कई वरिष्ठ पत्रकारों ने लग्न मेहनत से काम कर संगठन खड़ा किया आज उन्हीं वरिष्ठ लोगों को दरकिनार कर मनघड़ंत पक्षपात पूर्ण निर्णय लेकर पत्रकारों के साथ साथ रुड़की की जनता में भी पत्रकारिता का ग्राफ नीचे गिरता जा रहा है। आये दिन रुड़की प्रेस क्लब के पत्रकारों द्वारा नैतिक आधार खोने वाले रुड़की प्रेस क्लब के अध्यक्ष से त्यागपत्र की मांगकर स्थायी व अस्थायी सदस्यता से त्याग पत्र देने पर पत्रकार मजबूर हो रहे है,लेकिन शर्म हया की सारी हदें पार कर रुड़की प्रेस क्लब अध्यक्ष नैतिक आधार खोने पर भी अपने पद से त्याग पत्र देकर पत्रकारों की एकता व एकजुटता को बनाये रखने मै नाकाम साबित हो रहे हैं।रुड़की प्रेस क्लब के चार बार अध्यक्ष रहे वरिष्ठ पत्रकार संदीप चौधरी का इस बारे में यह कहना है कि क्लब किसी की जागीर नहीं होती बल्कि सदस्यों द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा हितों के लिये बनाया गया संगठन होता है।उन्होंने कहा कि अब रुड़की प्रेस क्लब से अंतर्कलह के कारण जब रोजाना संगठन के पत्रकारों द्वारा क्लब अध्यक्ष के अशोभनीय भाषा के कारण त्याग पत्र दिये जा रहे है ,तो नैतिक आधार पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष को त्यागपत्र दे देना चाहिये।

उत्तराखंड