“नही कोई विज्ञप्ति ,ना कोई नियम ओर ना नियमावली, पहले आओ पहले पाओ,बस नेताजी से मिल लो कि चर्चा हो रही व्याप्त”
सरकार की इस संस्था में कर्मियों की बम्पर भर्ती का हो रहा हल्ला,,,
कलियर।
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड प्रदेश में नॉकरी पाने के लिये जहां पढ़े लिखे युवकों को जगह जगह चक्कर लगाने के बाद भी नोकरी नहीं मिल रही है। कुछ खाली जगह भरने को सरकार भर्ती निकालती है तो वहां हजारों की संख्या में आवेदन पहुंच जाते है ओर फिर शुरू होता है परीक्षा का दौर तो पता चला पेपर लीक हो गया ओर जांच के नाम पर पकड़ा धकडी के खेल में सालों की मेहनत पर पानी फिर जाता है।वहीं उत्तराखण्ड प्रदेश में सरकार की एक संस्था ऐसी भी है जिसमें न ही तो कोई परीक्षा होती ओर न ही किसी पेपर लीक का डर है बस किसी ओहद्देदार से डील करने की जरूर है।ऐसा ही एक मामला आजकल उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड की दरगाह साबिर पाक में कार्य करने वाले मानदेय कर्मियों की भर्ती को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है।क्योंकि यहां पर आज से पूर्व सेकड़ो वेतनभोगी कर्मियों की न ही तो कोई योग्यता रही ओर न ही कोई परीक्षा हुई बस प्रबंधतंत्र की मेहरबानी से रजिस्टर में नाम चढ़ गया ओर हो गयी पक्की नॉकरी।अब के हालात में प्रबंधतंत्र में बैठे कुछ अधिकारियों की बदौलत ओर भ्र्ष्टाचार चरम पर होने की वजह से यहां के प्रबंधतंत्र ने नया ही फार्मूला तैयार कर 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कर्मियों के साथ कुछ अन्य कर्मियों की भर्ती का प्लान तैयार करने की योजना बहुत ही सोची समझी साजिश के तहत तैयार करनी बताई जा रही है जिसकी चर्चा भर्ती होने से पहले ही शुरू हो चुकी है।चर्चा भी क्षेत्र में कुछ ऐसे लोगों के द्वारा की जा रही बताई जा रही है जो नेता जी से मिल चुके अब नेताजी से मिलने का क्या मतलब है यह तो वहीं लोग बता सकते है ,लेकिन नई भर्ती की चर्चा जोरों पर चल रही हैं।अब देखना यह होगा कि आखिर वो नेताजी कौन है ओर उससे मिलने का मतलब क्या हो सकता है।भविष्य में सब दूध का दूध पानी का पानी होना तय हो जायेगा।हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि इस नई भर्ती होने में ओर नेताजी से मिलने की चर्चा में कुछ तो सच्चाई जरूर होगी जो भविष्य में सामने जरूर आयेगी।