वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने सज्जादा परिवार से वक्फ जमीनों पर मुकद्दमे छोड़ने की दी ऑफर,,,वीडियो वायरल
सज्जादा परिवार जमीनों से मुकद्दमा छोड़े तो वक्फ बोर्ड उनके साथ रहेगा खड़ा,नहीं तो,,,,?
कलियर।
हजरत अली की यौमे शाहदत व दरगाह साबीर पाक कलियर की तरफ से जायरीनों को दी जाने वाली सामूहिक रोजा अफ्तारी में शामिल होने आए उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सादाब शम्स ने साबरी मस्जिद में अपने सम्बोधन में सज्जादा परिवार के बुजुर्गों की याद दिलाते हुवे कहा कि आपके बुजुर्गों ने अदालत में कहा था कि मेरे शरीर पर कपड़े भी दरगाह साबीर पाक के हैं ओर आप लोग दरगाह की बेशकीमती जमीनों पर मुकद्दमा लड़ रहे हो,उनके इस सम्बोधन के वक्त गद्दीनशीन सज्जादा के छोटे भाई यावर मियां भी उस महफ़िल में बैठे हुवे थे।उनकी तरफ तवज्जोह करते हुवे वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सादाब शम्स ने कहा कि यह परिवार अगर दरगाह की जमीन पर अपना दावा छोड़ दे तो पूरी दरगाह की जिम्मेदारी संभालने की में वक्फ अध्यक्ष की हेसियत से पेशकश करता हूँ ओर उनका वेलकम करता हूँ।वक्फ अध्यक्ष यहीं नही रुके बल्कि उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा कि अगर आप वो ही करते रहेंगे जो मुकद्दमे बाजी करते आ रहे है तो मजबूरी में हमें आपके मुखालिफ में खड़ा होना पड़ेगा।अब उनकी इस अपील व चेतावनी के अलग अलग मायने निकाले जा रहे है।कुछ लोगों का कहना है कि आयोजकों की जमीन को लेकर कोई साजिस तो नहीं जो हजरत अली की यौमे शहादत के कार्यक्रम में वक्फ अध्यक्ष को इस तरह की बात कहनी पड़ी।