नियम कायदे के चल रहे दरगाह कार्यालय की कारगुजारियों की बसपा विधायक करेंगे जल्द मुख्यमंत्री से शिकायत,,,

नियम कायदे के चल रहे दरगाह कार्यालय की कारगुजारियों की बसपा विधायक करेंगे जल्द मुख्यमंत्री से शिकायत,,,

नियम कायदे के चल रहे दरगाह कार्यालय की कारगुजारियों की बसपा विधायक करेंगे जल्द मुख्यमंत्री से शिकायत,,,

ठेकों को समय पर न करना व बिना नियम व बिना नियमावली के सेवकों को हटाना व रखना भी रहेगा मुद्दा,,,

रुड़की।
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबीर पाक की करोड़ों की सालाना आय वार्षिक ठेकों व दानपात्रों से होती है। यह दरगाह भी उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड की दरगाह होने के बावजूद पूर्व में कुछ कार्य गलत व भ्र्ष्टाचार के चलते यहां से सम्बंधित एक जनहित याचिका के जरिये यहां की देखरेख का जिम्मा माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल ने जिला अधिकारी हरिद्वार को प्रशासक नियुक्त कर दिया हुआ है।जिला अधिकारी द्वारा भी यहां की व्यवस्थाओं को डायरेक्ट न देख ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के द्वारा देखा जा रहा है। यहां कलियर में जिला अधिकारी द्वारा नियुक्त प्रबंधक रोजाना की व्यवस्थाओ को बनाने के लिये नियुक्त किया जाता है। दरगाह साबीर पाक की वार्षिक आय करोड़ों में होने की वजह यह है कि यहां पर लगभग 20 वार्षिक ठेकों को छोड़कर दरगाह की आय बढ़ती ही चली जा रही है।परंतु कोरोना काल के बाद से ही कुछ ठेकों को दरगाह कार्यालय द्वारा उच्च अधिकारियों व ठेकेदारों से सांठगांठ कर कुछ ठेकों को नीलाम नही कर मनमर्जी से डेली वेजिज रेट पर चलाये जा रहे है जिससे दरगाह की आय को बहुत ज्यादा हानि हो रही है।क्योंकि जो ठेके डेली वेजिज रेट पर चलाये जा रहे हैं वो भी वर्ष 2020 व 21 के हिसाब पर बहुत ही कम रेट की रकम दरगाह कार्यालय में जमा कराकर अपनी जेबें भर दरगाह की आय को जानबूझकर नुकसान दिया जा रहा है। दरगाह कार्यालय में तैनात कई कर्मचारियों की जांच माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर आईएएस अधिकारी द्वारा नियुक्त जांच समिति के समक्ष भ्र्ष्टाचार में लिप्त पाए जाने के बावजूद कोई कार्यवाही जिला प्रशासन व वक्फ बोर्ड मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा नही की गई है।हद तो तब हो गयी जब वक्फ मुख्य कार्यपालक अधिकारी व जिला अधिकारी हरिद्वार के अनुमोदन के हवाले देते हुवे दरगाह प्रबंधन ने बिना नियम व बिना नियमावली तैयार किये ही कुछ 65 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सेवकों को पहले तो हटाने का तुगलकी फरमान जारी किया ओर अब उनकी दोबारा बहाली की दरख्वास्त ले रही है।इस पूरे प्रकरण को लेकर बसपा के दोनों विधायक/वक्फ सदस्य उत्तराखंड आज मुख्यमंत्री से मिलने देहरादून गये थे ।बसपा विधायक हाजी मो0 शहजाद ने सम्पर्क करने पर बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली होने के कारण मुलाकात नहीं हुई है ओर जल्द ही एक दो दिन बाद दोबारा समय लेकर पूरा प्रकरण मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा

उत्तराखंड