पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर जनपद भर की पुलिस अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर की जा रही सख्त कार्यवाही,,,

पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर जनपद भर की पुलिस अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर की जा रही सख्त कार्यवाही,,,

पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर जनपद भर की पुलिस अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर की जा रही सख्त कार्यवाही,,,

कलियर पुलिस ने मामूली बात पर झगड़ा करने के 6 आरोपी व एक को अवैध चाकू के साथ भेजा जेल,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

चारधाम यात्रा के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बहादराबाद थाना की शांतरशाह चौकी क्षेत्र में चिकन सेंटरों पर चैकिंग अभियान चलाते हुए लाइसेंस आदि चैक किए गए जिसमे करीब 15 दुकानों पर नियमविरुद्ध कार्य करने में चालान की कार्रवाई की गई, जिनसे करीब डेढ़ लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।
बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश पर शांतरशाह चौकी क्षेत्र में मांस, मछली की दुकानों पर चैकिंग अभियान चलाकर नियमविरुद्ध कार्य करने वालो के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। 15 दुकानदारों से करीब डेढ़ लाख का जुर्माना वसूला किया गया। साथ ही दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे, रजिस्टर मेंटेन और बिना लाइसेंस दुकानें न चलाने की सख़्त हिदायत दी गई।
—————————————-
*चालान कर्ता के नाम पता…..*
1. इकराम पुत्र अनवार निवासी भारापुर भौरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
2. अमजद पुत्र हनीफ़ निवासी भारापुर भौरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
3. फुरक़ान पुत्र हसन निवासी भारापुर भौरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
4. ख़ुर्शीद पुत्र बुद्धन निवासी बढ़ेड़ी राजपूताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
5. यामीन पुत्र यासीन निवासी बढ़ेड़ी राजपूताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
6. गुलज़ार पुत्र यासिन निवासी बढ़ेड़ी राजपूताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
7. फ़ाक़िर अली पुत्र अमीर अहमद निवासी बढ़ेड़ी राजपुताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
8. नौशाद पुत्र शमशाद निवासी बढ़ेड़ी राजपूताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
9. तनवीर पुत्र मोहम्मद अनवार निवासी भारापुर भौरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
10. ज़मील पुत्र महमूद निवासी मगरूबपुर दीदाहेडी निवासी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
11. ज़ुल्फ़कार पुत्र जहूर हसन निवासी मरगुबपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार
12. नज्जुम् पुत्र क़य्यूम निवासी बढ़ेड़ी राजपूताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
13. हसन पुत्र इक़बाल निवासी बढ़ेड़ी राजपूताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
14.आज़ाद पुत्र अनवार निवासी भारापुर भौरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।
15. इलियास पुत्र मंज़ूर हसन निवासी मरगूबपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार

वहीं कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली की सख्त कार्यवाही के सामने जरायम पेश व बिना बात झगड़ा फसाद करने वालो में दहशत व्याप्त है।महमूदपुर में किसी बात को लेकर झगड़ने में 6 के खिलाफ व एक को अवैध चाकू के साथ रंगेहाथ पकड़ की गई सख्त कार्यवाही।कलियर थाना पुलिस अपराधियो की धरपकड़ व नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर रही है जिससे लोगों में पुलिस की सराहना हो रही है।

उत्तराखंड