बिगड़ी विधुत लाईन व्यवस्था व क्षेत्र में पोल की कमी व लटके तारों से निजात के लिये सभासदों ने अधिशासी अभियंता को लिखा पत्र,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र के अधिकांश मौहल्लों व नई कॉलोनियों में विधुत पोल न होने के कारण नगरवासी दूर दराज पर खड़े विधुत पोल से केबिल कनेक्शन के जरिये बिजली चलाने पर मजबूर हो रहे है ।विधुत विभाग को इसके लिये कई बार लिखित व मौखिक शिकायत पूर्व में भी की गई है ओर कोई बड़ा हादसा होने की संभावना से अवगत कराया गया है।लेकिन विधुत विभाग द्वारा लटकी हुई लाईन को ऊपर उठाने तथा जरूरत के हिसाब से आबादी क्षेत्र में पोल की कोई व्यवस्था नहीं कि जा रही है।जिससे क्षेत्र में कोई भी अपिर्य घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है।इस सम्बंध में वार्ड 1 से सभासद पति प्रवेज मलिक,नाजिम त्यागी,इस्तेखार प्रधान ने अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर तुरन्त जर्जर हालत लाइन व क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार विधुत पोल लगाने की मांग की है।