हरदा के बाद उमेश को याद आया किसानों का करोड़ों का बकाया गन्ना भुगतान ,,,
इकबालपुर मील गेट पर किसानों के करोड़ों के गन्ना भुगतान को लेकर करेंगे कल प्रदर्शन,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ग्राम खताखेड़ी में पहुंच कर किसानों की गन्ना भुगतान समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर 9 मई से दो दीनी धरना देने का एलान किया था।इसके बाद ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व गन्ना मंत्री से मिलकर किसानों की समस्या को भी रखा,जिसपर उन्हें सकारात्मक अस्वासन भी दिया गया।लेकिन इसी बीच बसपा से अपनी पत्नी सोनिया शर्मा को लोकसभा चुनाव में उतारने की घोषणा कर चुके खानपुर से निर्दलीय विधायक जीते उमेश कुमार ने कल 8 मई को सुबह मील गेट पर पहुंच अपने कार्यकर्ताओं को पहुंचने का एलान कर दिया है।अब जनता में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर हो रही है कि उमेश कुमार लोकसभा चुनाव में फायदा उठाने के लिये ही कोंग्रेस द्वारा उठाये मुद्दे को भुनाने में लगे है नहीं तो उन्हें इस से पूर्व किसानों के गन्ना भुगतान की कोई याद क्यों नहीं आयी।जनता में यह भी चर्चा हो रही है कि जब प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार में बैठे शीर्ष पदों के व्यक्ति से दोस्ती व घनिष्ट मित्रता बताने वाले उमेश कुमार किसानों का गन्ना भुगतान अब तक क्यों नहीं करा पाये जो उनको उसी भाजपा सरकार के खिलाफ मील गेट पर धरना देने का आह्वान करना पड़ रहा है इस बात की चर्चा क्षेत्र में व्याप्त हो रही है।