कोंग्रेस विधायक ने निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पर लगाया भाजपा का एजेंट होने का बड़ा आरोप,,,
क्या उमेश कुमार कोंग्रेस विधायक को भी मानहानि का करेंगे केश,,,?
हरिद्वार।
अनवर राणा।
जनपद हरिद्वार के पांच कोंग्रेस विधायको के प्रतिनिधि मंडल ने आज रोशनाबाद कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला अधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय से अचानक मजार तोड़ने पर वार्ता की।वार्ता के दौरान पांचों ही विधायक जिला अधिकारी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर कहा कि अपने हमे मंगलवार तक का समय दिया लेकिन ऐसा क्या कारण रहा जो समय देने के बावजूद अचानक मजार तोड़ दिया गया।इस बात पर डीएम साहब के कुछ कहने पर पांचों विधायक बाहर आ गये और मीडिया से मुखातिब होकर बोले कि हमने बुधपूर्णिमा के दिन मिलने का समय मांगा था लेकिन डीएम साहब द्वारा हमे छुट्टी पर बताया गया ।विधायक रवि बहादुर ने इसी बीच निर्दलीय विधायक के शुक्रवार को मिलने पर भी सवाल उठाया ओर कहा कि उमेश कुमार भाजपा से मिला हुआ है ओर भाजपा का एजेंट है इसलिये डीएम साहब ने हमे छुट्टी पर बताया ओर उससे मुलाकात कर अगले ही दिन प्राचीन मजार पर अचानक बुलडोजर चला दिया ।विधायक हाजी फुरकान,ममता राकेश,रवि बहादुर ,अनुपम रावत,वीरेंद्र जत्ती ने डीएम हरिद्वार के रवैये पर आपत्ति जताई ओर आगे की रणनीति बैठकर बनाने की बात कहीं।