धार्मिक स्थल कलियर पर कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस की पैनी नजर से जरायम पेशा लोगों में दिखाई देने लगा पुलिस का इकबाल,,,
कलियर पुलिस आमजन के सहयोग से लगातार क्षेत्र में नशातस्करो,पशुक्रूरता व जरायमपेशा अपराधियों के खिलाफ अभियान रहेगा जारी,,,जहांगीर अली थानाध्यक्ष
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर धार्मिक स्थल पर हजारों की तादाद में प्रतिदिन आस्था रखने वाले पूरे देश से जायरीनों का आना जाना लगा होने के कारण थाना पुलिस की जिम्मेदारी उनकी सुरक्षा को लेकर भी अहम मानी जाती है,वहीं यहां पर बाहर से आकर रहन सहन करने वालो के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाकर जरायमपेशा लोगों की कुंडली के बारे में भी जानकारी लगातार जुटाने में कलियर पुलिस के तेजतर्रार थाना अध्यक्ष जहांगीर अली की नजर हर समय पैनी रहती है।पूर्व के समय मे किन्ही कारणों से क्षेत्र में जो पुलिस का इकबाल कम नजर आने लगा था ओर धार्मिक स्थल के चारों ओर नशा तस्करों व जुआ,सट्टा आदि जरायमपेशा लोगों ने पैर पसारने शुरू कर दिये थे।लेकिन जनपद में आये ऊर्जावान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अपनी कार्यशैली से तमाम थाना कोतवाली क्षेत्र में नशामुक्त व जरायम पेशा लोगों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश के साथ नई नियुक्ति देकर अपराधों पर अंकुश लगाने की योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश थाना इंचारजो को दिये तो क्षेत्र में पुलिस का इकबाल कायम होना लाजमी था।इन्हीं निर्देशो के तहत कलियर पुलिस रोजाना अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करने में लगी हुई है। क्षेत्र में अपराधियों ,नशातस्करो ,पशुक्रूरता करने वालों में पुलिस का भय दिखाई देने लगा है।कलियर क्षेत्र की जनता में थाना अध्यक्ष जहांगीर अली की प्रसंसा के साथ ही साथ कप्तान अजय सिंह द्वारा अधिकारियों को दिये जा रहे मार्गदर्शन की चर्चा जनपद भर में सुनाई दे रही।