श्रीसंगम न्यूज पोर्टल के कार्यक्रम में कुछ पत्रकारों के विवाद से उतपन्न मामला बातचीत से निपटा,विनीत त्यागी कल इस्तीफा ले सकते हैं वापिस,,,

श्रीसंगम न्यूज पोर्टल के कार्यक्रम में कुछ पत्रकारों के विवाद से उतपन्न मामला बातचीत से निपटा,विनीत त्यागी कल इस्तीफा ले सकते हैं वापिस,,,

श्रीसंगम न्यूज पोर्टल के कार्यक्रम में कुछ पत्रकारों के विवाद से उतपन्न मामला बातचीत से निपटा,विनीत त्यागी कल इस्तीफा ले सकते हैं वापिस,,,

रुड़की।
अनवर राणा।
प्रेस क्लब रुड़की के वरिष्ठ सदस्य विनीत त्यागी ने अपने पोर्टल श्री संगम न्यूज़ कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक व स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा व अन्य नेताओं को बुलाकर कराया। रुड़की के एक होटल में कार्यक्रम भी बहुत ही भव्य तरीके से किया जा रहा था,लेकिन कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ओर इसी क्लब के सदस्य रहे हेमन्त तरानिया के द्वारा होता देखकर प्रेस क्लब रुड़की के कुछ सदस्यों ने आपत्ति कर दी। जबकि विनीत त्यागी उन पत्रकार साथियो को बार बार यह कर समझाने का प्रयास किया कि यह मेरा निजी कार्यक्रम है किसी प्रेस क्लब का कोई कार्यक्रम नहीं जो आप लोग यह आपत्ति कर रहे हो। लेकिन कुछ पत्रकार यह कहकर कि संचालन करने वाला पत्रकार हमारे क्लब से नहीं है। उनसे संचालन कराना ठीक नहीं,इनमे से कई लोग पहले ही चले गये थे। इस पूरे घटनाक्रम से क्षुब्ध होकर वरिष्ठ पत्रकार विनीत त्यागी ने प्रेस क्लब रुड़की की सदस्यता से इस्तीफा अध्यक्ष दीपक शर्मा को भेज दिया है।कार्यक्रम के उपरांत क्लब के सदस्यों ने वरिष्ठ सदस्य विनीत त्यागी के इस्तीफा देने पर विचार विमर्श कर उनसे फोन पर वार्ता की।वार्ता में दोनों तरफ से अपना पक्ष रखा गया ओर विरोध करने को वापिस लेकर विनीत त्यागी से त्यागपत्र वापिस लेने की गुजारिश की गई।वरिष्ठ सदस्य विनीत त्यागी ने बताया कि कुछ क्लब के सदस्यों ने हेमन्त तर्निया से संचालन कराने का एतराज किया था,जिससे क्षुब्ध होकर मैंने प्रेस क्लब रुड़की की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।अब मामला फोन पर वार्ता होने से निपट गया है कल इस्तीफा वापिस हो सकता है।

उत्तराखंड