श्री संगम न्यूज़ पोर्टल के कार्यक्रम में कुछ पत्रकारों के व्यवहार से क्षुब्ध वरिष्ठ पत्रकार विनीत त्यागी ने प्रेस क्लब रुड़की से क्यों दिया इस्तीफा,,,?

श्री संगम न्यूज़ पोर्टल के कार्यक्रम में कुछ पत्रकारों के व्यवहार से क्षुब्ध वरिष्ठ पत्रकार विनीत त्यागी ने प्रेस क्लब रुड़की से क्यों दिया इस्तीफा,,,?

श्री संगम न्यूज़ पोर्टल के कार्यक्रम में कुछ पत्रकारों के व्यवहार से क्षुब्ध वरिष्ठ पत्रकार विनीत त्यागी ने प्रेस क्लब रुड़की से क्यों दिया इस्तीफा,,,?

तो क्या मतभेद नहीं मनभेद का शिकार हुआ प्रेस क्लब रुड़की,,,?

रुड़की।
अनवर राणा।
प्रेस क्लब रुड़की के वरिष्ठ सदस्य विनीत त्यागी ने अपने पोर्टल श्री संगम न्यूज़ कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक व स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा व अन्य नेताओं को बुलाकर आज कराया। रुड़की के एक होटल में कार्यक्रम भी बहुत ही भव्य तरीके से किया जा रहा था,लेकिन कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ओर इसी क्लब के सदस्य रहे हेमन्त तरानिया के द्वारा होता देखकर प्रेस क्लब रुड़की के कुछ सदस्यों ने आपत्ति कर दी। जबकि विनीत त्यागी उन पत्रकार साथियो को बार बार यह कर समझाने का प्रयास किया कि यह मेरा निजी कार्यक्रम है किसी प्रेस क्लब का कोई कार्यक्रम नहीं जो आप लोग यह आपत्ति कर रहे हो। लेकिन कुछ पत्रकार यह कहकर कि संचालन करने वाला पत्रकार हमारे क्लब से नहीं है। उनसे संचालन कराना ठीक नहीं,इनमे से कई लोग पहले ही चले गए जबकि कुछ विरोध के बावजूद खाना खाकर ही वहां से गये। इस पूरे घटनाक्रम से क्षुब्ध होकर वरिष्ठ पत्रकार विनीत त्यागी ने प्रेस क्लब रुड़की की सदस्यता से इस्तीफा अध्यक्ष दीपक शर्मा को भेज दिया है।अब यह सवाल उठता है कि जब पत्रकारिता में भी लाइन खींचकर पत्रकारिता करनी पड़ेगी तो ऐसे क्लब व सदस्यों के साथ रहना अच्छे लोगो के बस की बात नहीं रहेगी। क्योंकि विवाह वगेरा के अन्य प्रोग्राम में भी निमंत्रण मिलने पर एक दूसरे के यहां आना जाना पड़ता है चाहे कोई क्लब में हो या न हो फिर किसी वरिष्ठ सदस्य के निजी प्रोग्राम में संचालन पर हाय तोबा मचाना पत्रकारिता के अच्छे लक्षण नहीं हो सकते। आपको बता दूं अभी कुछ दिन पूर्व रुड़की महानगर प्रेस क्लब के चुनाव प्रोग्राम में सम्बन्धो के आधार पर अध्यक्ष तहसीन व पूरी टीम को बधाई देने रुड़की प्रेस क्लब के सदस्य सुभाष सक्सेना,मिक्की जैदी और नितिन कुमार आए थे। इन लोगों ने महानगर प्रेस क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए यहां खाना भी खाया था। लेकिन आज प्रेस क्लब रुड़की के लोगों का व्यवहार दर्शाता है कि यह लोग मतभेद नहीं मनभेद के शिकार हैं। यानि इनके अनुसार चले तो किसी दूसरे प्रेस संगठन के सदस्य के सम्बंध अन्य प्रेस संगठन के सदस्य से खत्म हो जाएंगे। जो कुछ भी हुआ उससे जनता में अच्छा मेसेज नहीं जायेगा। बाकी मौके पर मौजूद लोग ही जान सकते है। लेकिन एक सवाल तो उठता है कि कल विनीत त्यागी के घर कोई निजी प्रोग्राम हो तो क्या वह उसमें भी प्रेस क्लब से न जुड़े हेमंत जैसे कई अन्य लोगों को आपसी संबंध होते हुए आमंत्रित भी न करें?

उत्तराखंड