नरेश गौतम, आदित्य व हरिदास पर गिरी बहन कुमारी मायावती की गाज,,,

नरेश गौतम, आदित्य व हरिदास पर गिरी बहन कुमारी मायावती की गाज,,,

बहुजन समाज पार्टी में उठापठक का सिलसिला बदस्तूर जारी,,,

नरेश गौतम, आदित्य व हरिदास पर गिरी बहन कुमारी मायावती की गाज,,,

कहीं बसपा के दोनों विधायको को जिला पंचायत चुनाव व पार्टी में नजर अंदाज की सजा तो नहीं,,,?

हरिद्वार:

अनवर राणा।

बहुजन समाज पार्टी में उठापठक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम को हटा दिया है। गौतम की जगह बांदा निवासी पूर्व मंत्री गयाचरण दिनकर, नगीना से लोकसभा सांसद गिरीश चंद्र, झांसी निवासी समशुद्दीन राईन और सहारनपुर निवासी रवि सहगल को प्रदेश कोअर्डिनेटर बनाया है। इधर, समशुद्दीन राईन ने प्रदेश प्रभारी बनते ही शीशपाल सिंह को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदित्य ब्रजवाल, पूर्व विधायक हरिदास व पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार राणा को बाहर का रास्ता दिखाते हुए निष्कासित कर दिया। इस फेरबदल के दो पत्र सोशल मीडिया पर चल रहे हैं। बसपा में कुछ महीनों बाद फेरबदल होता रहता है, पुराने कार्यकर्ता भी यह मानते हैं कि पिछले कुछ चुनावों में इसी कारण हाथी पहाड़ नहीं चढ़ पा रहा है।

——————-हरिद्वार: बहुजन समाज पार्टी में उठापठक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम को हटा दिया है। गौतम की जगह बांदा निवासी पूर्व मंत्री गयाचरण दिनकर, नगीना से लोकसभा सांसद गिरीश चंद्र, झांसी निवासी समशुद्दीन राईन और सहारनपुर निवासी रवि सहगल को प्रदेश कोअर्डिनेटर बनाया है। इधर, समशुद्दीन राईन ने प्रदेश प्रभारी बनते ही शीशपाल सिंह को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदित्य ब्रजवाल, पूर्व विधायक हरिदास व पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार राणा को बाहर का रास्ता दिखाते हुए निष्कासित कर दिया। इस फेरबदल के दो पत्र सोशल मीडिया पर चल रहे हैं। बसपा में कुछ महीनों बाद फेरबदल होता रहता है, पुराने कार्यकर्ता भी यह मानते हैं कि पिछले कुछ चुनावों में इसी कारण हाथी पहाड़ नहीं चढ़ पा रहा है।

उत्तराखंड