दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से आग पर बमुश्किल पाया काबू ,,,

दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से आग पर बमुश्किल पाया काबू ,,,

*भीषण आग भीषण आग *

दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से आग पर बमुश्किल पाया काबू ,,,

रूड़की:

अनवर राणा।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी स्थित एक्सपोर्ट होने वाले उपकरण बनाने के कारखाने में देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कारखाने में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया, आग लगने के बाद पहले तो कॉलोनी वासियों ने पानी पाइप के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि पानी के पाइप से नहीं बुझ पाई, जिसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई, सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया, तब जाकर कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली। हालांकि आग लगने से गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया।जानकारी के अनुसार ग्रीनपार्क कॉलोनी की गली नंबर 18 में अब्दुल हननान पुत्र यूसुफ निवासी ग्रीनपार्क का एक कारखाना है, इस कारखाने में लकड़ी के उपकरण यानी (लेम्प के स्टैंड) बनाने का कार्य किया जाता है जिनको विदेश में एक्सपोर्ट किया जाता है। बताया गया है कि देर रात कारखाने के कर्मचारियों ने कारखाने का कचरा इकट्ठा कर उसमें आग लगाई थी, जिसके बाद कर्मचारी आग को बुझाकर कारखाने को बंद कर अपने घर चले गए थे, इसी कारण कारखाने में आग लगी है। कॉलोनी के लोग सुबह करीब 4 बजकर 30 मिनट पर नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाने लगे, तो उनकी नजर कारखाने में लग रही आग पर पड़ी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया, वहीं कॉलोनी वासियों ने आसपास के मकान स्वामियों को जगाया, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा ही गई, इसी दौरान आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कॉलोनी वासियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब जाकर कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली।

उत्तराखंड