ठेकों में कुछ ठेकेदारों से सांठगांठ कर दरगाह को आर्थिक नुकसान देने पर तुला दरगाह प्रबंधतंत्र,सीईओ को लिखा पत्र,,,

ठेकों में कुछ ठेकेदारों से सांठगांठ कर दरगाह को आर्थिक नुकसान देने पर तुला दरगाह प्रबंधतंत्र,सीईओ को लिखा पत्र,,,

वार्षिक ठेकों में पुल होने बढ़ी सम्भावना,,,

ठेकों में कुछ ठेकेदारों से सांठगांठ कर दरगाह को आर्थिक नुकसान देने पर तुला दरगाह प्रबंधतंत्र,सीईओ को लिखा पत्र,,,

रुड़की/कलियर
अनवर राणा
दरगाह साबीर पाक क्षेत्र के अनेक ठेकों की प्रकिर्या को दरगाह प्रबंधतंत्र हर साल अंजाम देता है।परंतु इस बार वार्षिक ठेकों की शर्तों में हेरफेर कर दरगाह प्रबंधन दरगाह को आर्थिक नुकसान पहुंचाने में कुछ ठेकेदारों के पूर्ण सहयोग में लगा हुआ है। ऐसा इसलिये भी कहा जा रहा है ओर सम्भावना हो रही है कि इस बार हेसियत में भी बड़ी ही चालाकी से बदलाव कर ऐसी स्थित बना दी गयी कि किसी अन्य ठेकेदार के द्वारा पूरी न कि जा सके ओर कुछ  ठेकेदार ही सांठगांठ से बैठे रहें। पूर्व वर्षो में हैसियत आधी होती थी अगर ठेका एक करोड़ का लिया जाता था तो हेसियत 50 लाख की होनी अनिवार्य होती थी क्योंकि 50 प्रतिशत ठेके की रकम बोली दाता से 3 दिन के अंदर जमा करा ने का नियम था।लेकिन इस बार ठेके की बराबर की हैसियत होना अनिवार्य कर दिया गया है जिससे कम से कम ठेकेदार ही ठेकों में भाग ले सकें।इसलिये इसरार पुत्र सत्तार निवासी महमूदपुर पिरान कलियर ने इस साल होने वाले ठेकों में पुल की प्रबल संभावना भी जाहिर करते उत्तराखण्ड मुख्य कार्यपालक अधिकारी आईपीएस मोहसीन मुख्तार को पत्र भेजकर पूरी सांठगांठ से अवगत कराकर कार्यवाही की मांग की है।

उत्तराखंड