नेहरू स्टेडियम आज बना उमेश व प्रणव के समर्थकों का रणस्थल,मोके पर एक दूसरे के सामने नहीं आया कोई,,,

नेहरू स्टेडियम आज बना उमेश व प्रणव के समर्थकों का रणस्थल,मोके पर एक दूसरे के सामने नहीं आया कोई,,,

नेहरू स्टेडियम आज बना उमेश व प्रणव के समर्थकों का रणस्थल,मोके पर एक दूसरे के सामने नहीं आया कोई,,,

शाम को खानपुर निवर्तमान व सुबह वर्तमान विधायक के समर्थकों ने नहरू स्टेडियम पहुंच कर आमने सामने की लड़ाई लड़ने का किया चेलेंज,,,

रुड़की/खानपुर
अनवर राणा।

खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थकों द्वारा नेहरू स्टेडियम में आने की चेतावनी के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के सैकड़ों समर्थक नेहरू स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान पुलिस बी मौके पर मौजूद रही हालांकि दूसरे पक्ष के लोग नेहरू स्टेडियम नहीं पहुंचे। खानपुर के वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी है इसी बीच शुक्रवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह की एक वीडियो सामने आने के बाद भड़के उमेश कुमार समर्थकों ने शनिवार सुबह 11:00 बजे कुंवर प्रणव सिंह को नेहरू स्टेडियम आकर आमने-सामने की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी थी। और तय समय के अनुसार विधायक उमेश कुमार समर्थक नेहरू स्टेडियम पहुंचे और अखाड़े में चढ़कर कुंवर प्रणव सिंह को ललकारा था । वहीं दूसरी तरफ आज सुबह होने पर प्रणव समर्थकों ने भी शाम के 4 बजे का समय देकर नहरू स्टेडियम पहुंचने का उमेश कुमार व उसको समर्थकों को दिया था । लेकिन सुबह के घटना कर्म में भी कोई निवर्तमान विधायक व उसके समर्थकों के नहीं पहुंचने पर लड़ाकू पहलवान नारा बाजी कर वापिस बेरंग लौट गये थे ।वहीं इस दौरान पूर्व विधायक समर्थकों ने कहा कि वर्तमान विधायक उमेश कुमार अनर्गल बयानबाजी करके कुंवर प्रणव सिंह के सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं । उन्होंने कहा कि यह किसी भी किम्मत पर ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सुरक्षा व्यवस्था के मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया था।

उत्तराखंड