कार सीज , दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही

कार सीज , दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही

कार सीज , दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही

 

2 दिनों से 2 युवकों का कार के साथ स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वाॅयरल,,,

रूड़की:

अनवर राणा।

कार की बोनट पर बैठकर स्टंट करना दो युवकों को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दोनो युवकों को हिरासत में ले लिया और कार को सीज कर दिया। वही दोनो युवकों का पुलिस एक्ट में चालान करते हुए भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत भी दी गई।
दरअसल मामला थाना झबरेडा के ग्राम लाठरदेवा मार्ग का है। थाना प्रभारी झबरेडा धर्मेंद्र राठी ने बताया कि 2 दिनों से 2 युवकों का कार के साथ स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वाॅयरल हो रहा था, जिसमें वह कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने उन्हें चिन्हित करते हुए हिरासत में लिया और पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। स्टंट करने वाले शारिक निवासी ग्राम रसूलपुर रूडकी व शाहरूख निवासी ग्राम लाठरदेवा के निवासी है। पुलिस ने उनकी कार को भी सीज कर दिया है, साथ ही भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करने की हिदायत भी दी।

उत्तराखंड