10 हजार की वसूली करने वाले पत्रकारों के ख़िलाफ़ पुलिस को तहरीर..

10 हजार की वसूली करने वाले पत्रकारों के ख़िलाफ़ पुलिस को तहरीर..

10 हजार की वसूली करने वाले पत्रकारों के ख़िलाफ़ पुलिस को तहरीर..

कथित पत्रकारों से कलंकित हो रहा पेशा..

हरिद्वार:

अनवर राणा।

जिले में पत्रकारिता को धब्बा लगाने वाले फर्जी और कथित मीडियाकर्मियों के कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पथरी क्षेत्र में सामने आया है। गौकशी के आरोपी को जेल जाने से बचाने की एवज में लक्सर क्षेत्र में सक्रिय कथित मीडियाकर्मियों के गैंग ने 10 हजार की ठगी कर डाली। कमाल की बात यह है कि पुलिस ने जैसे ही आरोपी को पकड़ा, यह गैंग उसके घर पहुंच गया और सौदेबाजी करते हुए 10 हजार रुपए ऐंठ लिए। उधर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। तब आरोपी के परिजनों को ठगी का अहसास हुआ। बात यहीं खत्म नहीं हुई, परिजनों ने जब अपनी रकम वापस मांगी तो कथित मीडिया कर्मियों ने उन्हें भी जेल भिजवाने की धमकी दे डाली। तब उन्हें पुलिस को शिकायत देनी पड़ी। माजरा यह कि पुलिस कथित मीडियाकर्मियों की तलाश में जुट गई है। गौकशी के आरोपी को बचाने का ठेका लेने वाले कथित मीडियाकर्मियों की गिरफ्तारी पर तलवार लटक गई है।
मीडिया सेल की खबरों से दिलाया यकीन
बोडाहेड़ी निवासी अफजाल पुत्र जरीफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई जब्बार को पुलिस ने गौकशी के आरोप में 20 मई 2023 को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 21 मई 2023 को सुबह लगभग 9:30 बजे कुछ पत्रकार उसके घर आये और उसके भाई को जेल ना जाने देने की बात कह कर पुलिस के नाम पर 10,000 रुपये की मांग करने लगे। व्यक्ति ने जब पैसे देने से मना किया तो उन्होंने कहा कि हम पत्रकार है हमारी बहुत चलती है। पुलिस हमारे बिना कुछ नही कर सकती। हम तुम्हारे भाई को जेल नहीं जाने देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने अपने मोबाइल पर मीडिया सेल की कुछ खबरें भी उसे दिखाई। झांसे में आकर उन्हें दस हजार रुपये दे दिए। जब पुलिस ने उसके भाई को जेल भेज दिया तो उसके बाद कथित पत्रकारों से बात की। वह उसे भी जेल भेजने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने ठगी करने वाले ने मामले में कथित पत्रकारों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर पथरी रमेश सिंह तनवार ने बताया तहरीर आई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड