भारत किसान यूनियन का हर धर्म हर जाति के लोगों को जोड़ना ही मात्र एक उद्देश्य,,,पूर्व विधायक व राष्ट्रीय अध्यक्ष मो0 अरसद जौनपुरी,,,
सलेमपुर निवासी राव धन्नू को मिली भारत किसान यूनियन उत्तराखण्ड का प्रदेश महासचिवव रफत खान को प्रभारी उत्तराखंड की ज़िम्मेदारी,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
भारत किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ रविवार को पीरान कलियर दरगाह इमाम साहब पहुँचे जहां उन्होंने राव धन्नू को उत्तराखंड का महासचिव नियुक्त करते हुये भारत किसान यूनियन के लिये लोगों को जोड़ने की ज़िम्मेदारी दी है उन्होंने बताया की हर धर्म हर जाति के लोगों को जोड़ना यूनियन का एक मात्र उद्देश्य है।
रविवार को भारत किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद अरशद ख़ान अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पीरान कलियर दरगाह इमाम साहब पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि देश मैं इस वक़्त हर पार्टी लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बाँट कर राजनीति कर रही है देश मैं आपसी भाईचारे के साथ खिलवाड़ कर यहाँ की लोकतांत्रिक व्यवस्था को भारी नुक़सान पहुंचा रही है उन्होंने कहा कि भारत किसान यूनियन देश के हर धर्म हर जाति के लोगों को साथ लेकर इस तरह की ताक़तों को रोकने का पर्यास करती रहेगी ताकि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था बनी रहे इस मोके पर मुहम्मद अरशद ख़ान ने कार्यकर्ताओं की मोजूदगी मैं सलेमपुर निवासी राव धन्नू को भारत किसान यूनियन उत्तराखण्ड का प्रदेश महासचिव की ज़िम्मेदारी देते हुये भारत किसान यूनियन के विज़न को आगे बढ़ाने के लिये कहा गया गद्दी नशीन सैयद इक़बाल शाह ने यूनियन के विज़न के विस्तार के लिये दुआ की इस मोके पर
रफत खान राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तराखंड,
हाफिज इनाम,राव फरीद,मस्व्वर अली,धीरज सिंह,सुनील नेगी,राव जुनैद ,राव हामिद खान,आदि लोग मोजूद रहे