नशामुक्त अभियान को तेज कर कलियर पुलिस ने 6.30 ग्राम स्मेक बरामद कर जीशान को भेजा जेल,,,

नशामुक्त अभियान को तेज कर कलियर पुलिस ने 6.30 ग्राम स्मेक बरामद कर जीशान को भेजा जेल,,,

नशामुक्त अभियान को तेज कर कलियर पुलिस ने 6.30 ग्राम स्मेक बरामद कर जीशान को भेजा जेल,,,

 

धार्मिक स्थल कलियर में नशा कारोबारियों को नहीं पनपने दिया जायेगा,,,थाना अध्यक्ष जहांगीर

रुड़की/कलिपर

अनवर राणा।

पीरान कलियर राज्य के नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत कलियर हरिद्वार की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाही करते हुए एक युवक को 6.30 ग्राम स्मेक के साथ धर दबोचा है आरोपी को न्यायालय मैं पेश कर जेल भेज दिया गया है आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

मुख्यमन्त्री के ड्रग्स मुक्त अभियान के अन्तर्गत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा अवैध शराब,स्मेक,चरस ,गंजा आदि तस्करों के विरुद्ध कार्रवाही करने के क्रम मैं 3 जून को शाम सात बजे के लगभग एसडीटीएफ़ हरिद्वार और पीरान कलियर पुलिस टीम के साथ धनौरी रोड पर चेकिंग कर रही थी चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार के पास से 6.30 ग्राम स्मेक बरामद हुई आरोपी मुहम्मद जिशान निवासी मुक़र्रबपुर का बताया जा रहा है पीरान कलियर पुलिस ने एनडीपीएस सहित अन्य धाराओं मैं मुक़दमा दर्जा कर जेल भेज दिया है पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी प्राप्त कर रही है स्मेक तस्कर को पकड़ने वाली टीम मैं प्रदीप राठौर इलयास अली कुश कुमार एसडीटीएफ़ जितेंद्र नेगी मोजूद रहे

नशामुक्त अभियान को तेज कर कलियर पुलिस ने 6.30 ग्राम स्मेक बरामद कर जीशान को भेजा जेल,,,

धार्मिक स्थल कलियर में नशा कारोबारियों को नहीं पनपने दिया जायेगा,,,थाना अध्यक्ष जहांगीर
रुड़की/कलिपर
अनवर राणा।
पीरान कलियर राज्य के नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत कलियर हरिद्वार की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाही करते हुए एक युवक को 6.30 ग्राम स्मेक के साथ धर दबोचा है आरोपी को न्यायालय मैं पेश कर जेल भेज दिया गया है आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मुख्यमन्त्री के ड्रग्स मुक्त अभियान के अन्तर्गत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा अवैध शराब,स्मेक,चरस ,गंजा आदि तस्करों के विरुद्ध कार्रवाही करने के क्रम मैं 3 जून को शाम सात बजे के लगभग एसडीटीएफ़ हरिद्वार और पीरान कलियर पुलिस टीम के साथ धनौरी रोड पर चेकिंग कर रही थी चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार के पास से 6.30 ग्राम स्मेक बरामद हुई आरोपी मुहम्मद जिशान निवासी मुक़र्रबपुर का बताया जा रहा है पीरान कलियर पुलिस ने एनडीपीएस सहित अन्य धाराओं मैं मुक़दमा दर्जा कर जेल भेज दिया है पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी प्राप्त कर रही है स्मेक तस्कर को पकड़ने वाली टीम मैं प्रदीप राठौर इलयास अली कुश कुमार एसडीटीएफ़ जितेंद्र नेगी मोजूद रहे

उत्तराखंड