भीषण गर्मी के चलते बार बार अघोषित विधुत कटौती की समस्या का समाधान नहीं किया , तो लक्सर में होगा बड़ा प्रदर्शन,,,हाजी मौ0 शहजाद विधायक लक्सर
लक्सर विधान सभा क्षेत्र में विधुत वितरण खण्ड लक्सर के अधिकारियों द्वारा बार बार विधुत कटौती करने से जहां ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोग गर्मी में बेहाल है वहीं किसान भी अपनी फसलों को सिंचित करने में असमर्थ हो रहा है।विधुत वितरण खण्ड लक्सर के द्वारा अघोषित विधुत कटौती लगातार करने से परेशान क्षेत्रवासियों ने इस सम्बन्ध में लक्सर विधायक से शिकायत कर समस्या का समाधान करने की मांग की है।शिकायत को गम्भीरता से लेते हुवे विधायक हाजी मौ0 शहजाद ने अधिशासी अभियंता को तुरंत पत्र प्रेषित कर विधुत आपूर्ति में सुधार लाये जाने की मांग की यदि जल्द अघोषित विधुत कटौती बन्द नहीं की जाती तो क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों व शहरियो की आवाज बनकर जल्द बड़ा प्रदर्शन करने से भी हम पीछे नहीं हटेंगे जिसके जिम्मेदार भी विधुत वितरण खण्ड अधिकारी होंगे।पत्र आवश्यक कार्यवाही हेतु उपजिलाधिकारी लक्सर व अधीक्षण अभियंता विधुत विभाग हरिद्वार को भी प्रेषित किया गया है।