रोजगार से तंग व परेशान दुकानदारों की प्रशासन करें मदद,,,सदस्य हज कमेटी अकरम साबरी

रोजगार से तंग व परेशान दुकानदारों की प्रशासन करें मदद,,,सदस्य हज कमेटी अकरम साबरी

कलियर अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों को जगह मुहैया कराने को मुख्यमंत्री से पत्र देकर की मांग,,,बाबा उर्फ मुर्सलीन

रोजगार से तंग व परेशान दुकानदारों की प्रशासन करें मदद,,,सदस्य हज कमेटी अकरम साबरी

रुड़की:

अनवर राणा।

भारतीय जनता पार्टी के रुड़की जिला कार्यालय के उद्धघाटन अवसर पर पहुँचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नगरपंचायत पिरान कलियर से हटाए गए दुकानदारों के सम्बंध में चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार अकरम साबरी ने एक पत्र देकर रोजगार करने के लिए स्थान दिए जाने की मांग की।

फाइल फोटो

ग़ौरतलब है कि कुछ समय पूर्व प्रशासनिक टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान में कलियर नगरपंचायत क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाया था, तभी से हटाए गए दुकानदार रोजगार की तलाश में स्थान तलाश रहे है।
आज रुड़की में भारतीय जनता पार्टी के रुड़की जिला कार्यालय के उद्धघाटन के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नगरपंचायत पिरान कलियर से चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार अकरम साबरी ने एक पत्र सौंपा।

फाइल फोटो

पत्र में हटाए गए दुकानदारों को रोजगार के लिए स्थान दिए जाने की मांग की गई। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बाबा भाई उर्फ मुर्सलीन, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजहर प्रधान, मंडल मंत्री शहजाद अली, मेहताब त्यागी, शमीम सलमानी आदि शामिल रहे।

उत्तराखंड