महापौर शिखर सम्मेलन दिल्ली में रुड़की  मेयर गौरव गोयल सम्मानित ,देशभर के 16 महापौर व नगर आयुक्तों ने किया प्रतिभाग,,,

महापौर शिखर सम्मेलन दिल्ली में रुड़की मेयर गौरव गोयल सम्मानित ,देशभर के 16 महापौर व नगर आयुक्तों ने किया प्रतिभाग,,,

महापौर शिखर सम्मेलन दिल्ली में रुड़की  मेयर गौरव गोयल सम्मानित ,देशभर के 16 महापौर व नगर आयुक्तों ने किया प्रतिभाग,,,

ठोस कचरे के उचित निपटान के लिए लैंडफिल की आवश्यकता पर दिया बल,,,

दिल्ली।
ब्यूरो।

प्रगति मैदान, नई दिल्ली में कन्फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए (कोरवा ) एंड ग्रीन सोसाइटी ऑफ इंडिया के संयुक्त सहयोग से कूड़ा निस्तारण पर आल इंडिया मेयर एंड आर डब्लू-ऐ- शिखर सम्मेलन में सम्मलित हुआ।
इस शिखर सम्मेलन में देश भर से 16 महापौरों और नगर आयुक्तों ने भाग लिया |
पूरे सदन ने संकल्प लिया कि डंपिंग ग्राउंड के बजाय सेनेटरी लैंडफिल बनाया जाना चाहिए, क्योंकि डम्पिंग ग्राउन्ड अंततः आग, बीमारी, प्रदूषण और अतिक्रमण से भरे डंपिंग हिल्स बन जाते हैं।
ठोस कचरे के उचित निपटान के लिए लैंडफिल आवश्यक हैं। वे उस कचरे की मात्रा को कम करते हैं जो इसे पर्यावरण में बनाता है, रोग संचरण को रोकने में मदद करता है, और समुदायों को स्वच्छ रखता है।
ठोस कचरे के निपटान के लिए आधुनिक लैंडफिल अच्छी तरह से इंजीनियर और प्रबंधित सुविधाएं हैं। लैंडफिल संघीय नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए स्थित, डिजाइन, संचालित और निगरानी किए जाते हैं।

उत्तराखंड