कल से भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत)का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू,,,
प्रतिवर्ष होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के किसानों की समस्याओं एवं उनसे जुड़े विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा ,,,रश्मि चौधरी
रुड़की।
अनवर राणा।
भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रश्मि चौधरी ने उड़ीसा में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सभी देशवासियों की दुआएं ट्रेन हादसे में जख्मी हुए अथवा मारे गए लोगों के परिवार के साथ हैं।उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हादसे का शिकार हुए लोगों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।श्रीमती रश्मि चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दस जून से तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन चिंतन सम्मेलन हरिद्वार स्थित अलकनंदा मैदान में होगा,जिसमें यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह अंबावत सहित देशभर से यूनियन के पदाधिकारी एवं किसान भाग लेंगे।श्रीमती रश्मि चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति होने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के किसानों की विभिन्न समस्याओं एवं उससे जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।