आगरा निवासी 4 वर्षीय बच्चे को बरामद कर कलियर पुलिस ने परिजनों को सौपा,,,
कलियर।
अनवर राणा
गुरुवार को एक बच्चा जिसकी उम्र 4 वर्ष करीब दरगाह क्षेत्र से गुम हो गया था जिसकी सूचना परिवार ने थाने पर दी जिसको तलाश हैतू टीम बनाकर एक टीम हरिद्वार एक टीम रुड़की वह एक टीम लोकल मैं रवाना की गई बच्चे को धनोरी पुल के पास से करीब 3:00 बजे लावारिस हालत में बाग में घूमते हुए रोते हुए बरामद किया गया बच्चे के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि यह हमसे बिछड़ गया था। पुलिस ने कोई अप्रिय घटना ना हो इसीलिए टीम बनाकर रवाना की गई थी बच्चा हैदर पुत्र रियाज उम्र लगभग 4 वर्ष जिसको इसके पिता रियाज व ताऊ निजामुद्दीन निवासी घनोलि थाना मलपुरा जिला आगरा की सुपुर्दगी में दे कर सकुशल थाने से रुखसत किया गया। *पुलिस टीम*
1. उप निरीक्षक अश्वनी बलूनी
2. अ0उप0नि0 रामअवतार
3. मुख्य आरक्षी जमशेद अली
4.महिला होमगार्ड डिंपल
5.महिला होमगार्ड कृष्णा