कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर अवैध हथियारों के साथ हुड़दंग कर सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर आमजन में भय व्याप्त करने वाला युवक गिरफ्तार,,,
अवैध तमंचा के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने का संज्ञान ले पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार:
अनवर राणा।
आम जनता में भय का माहौल व्याप्त करने के उद्देश्य से अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वालों के खिलाफ हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के कड़े निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लक्सर कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक तमंचा, चार जिंदा कारतूस बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर अवैध हथियारों के साथ हुड़दंग कर सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर आमजन में भय व्याप्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमे एक युवक तमंचा लहराते हुए दबंगई दिखाने का मामला सामने आया। जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया, टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिवम उर्फ डीएम पुत्र राजकुमार निवासी सुलतानपुर लक्सर को जसोदपुर तिराहा से एक अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया आरोपी युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में अभियोग दर्ज किया जिस है साथ ही आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल, हैडकांस्टेबल पंचम प्रकाश व अजीत तोमर शामिल रहे।