निर्वाचन को चुनोती देने वाली याचिका खारिज होने का उमेश का झूठा नाटक, जल्द होगी हाइकोर्ट में सुनवाई,,,भावना पांडेय
रुड़की।
अनवर राणा।
जेसीपी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर लोक सभा हरिद्वार की प्रतियासी वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रही भावना पांडेय व हरिद्वार निवासी वीरेंद्र कुमार ने हाइकोर्ट नैनीताल में खानपुर विधायक उमेश कुमार पर कई तथ्य छुपाने का आरोप लगाकर उमेश कुमार के निर्वाचन को रद करने सम्बन्धी याचिका दायर की थी।जबकि उमेश कुमार के वकील ने कोर्ट में कहा है कि याचिका पोषणीय नहीं है।सुनवाई के दौरान याचिका में कई मिस्टेक होने के कारण याचिका कर्ता ने दायर याचिका को वापिस लेकर पुनः फ्रेश रीट पेटिशन जल्द दायर करने की बात कहीं है। रिट याचिका कर्ता भावना पांडेय का कहना है कि उमेश कुमार झूठा प्रचार कर जनता को गुमराह करना चाहता है कि रिट याचिका खारिज हो गयी जबकि कोई रिट याचिका खारिज नहीं हुई बल्कि त्रुटी दूर करने के लिये वापिस ली गयी है जल्द ही त्रुटी दूर कर रिट याचिका सुनवाई में आएगी ओर उमेश के झूठ का पर्दाफाश हो जायेगा।