मोदी सरकार 2021 में नई एजुकेशन पॉलिसी लेकर आई यह एजुकेशन पॉलिसी युवा व छात्र-छात्राओं के लिए वरदान होगी साबित ,,,नीलकमल शर्मा अध्यक्ष महिला मंडल रुड़की पूर्वी

मोदी सरकार 2021 में नई एजुकेशन पॉलिसी लेकर आई यह एजुकेशन पॉलिसी युवा व छात्र-छात्राओं के लिए वरदान होगी साबित ,,,नीलकमल शर्मा अध्यक्ष महिला मंडल रुड़की पूर्वी

मोदी सरकार 2021 में नई एजुकेशन पॉलिसी लेकर आई यह एजुकेशन पॉलिसी युवा व छात्र-छात्राओं के लिए वरदान होगी साबित ,,,नीलकमल शर्मा अध्यक्ष महिला मंडल रुड़की पूर्वी

रूड़की।

अनवर राणा।

भारतीय जनता पार्टी के 30 जून तक चलने वाले महासंपर्क अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व द्वारा महिला मोर्चा के लिए 5 कार्यक्रमों का किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसमें 4 कार्यक्रम आंगनबाड़ी परिवार मिलन , लखपति दीदी तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से सम्पर्क स्थापित करना तथा प्रबुद्ध महिला सम्मेलन समाप्त हो चुके हैं पांचवे कार्यक्रम नव मतदाता युवती सम्मेलन के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा रुड़की पूर्वी मंडल की अध्यक्ष नील कमल शर्मा तथा उपाध्यक्ष वर्णिका चौधरी द्वारा 18 वर्ष के 25 वर्ष की आयु की युवतियों सोनम दीया, तनीषा, वर्षा , सलोनी व निक्की आदि से मुलाकात की तथा सर्वप्रथम उनसे वोटर होने के बारे में जानकारी हासिल की तथा उनसे अपने दूसरे युवा साथियों से भी अपना वोट बनवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया तथा उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 9 वर्ष के कार्यकाल में केंद्र सरकार द्वारा उनके उज्जवल भविष्य के लिए किए गए विभिन्न प्रयासों व योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि मोदी सरकार ने दूरदर्शिता अपनाते हुए युवाओं के लिए दूरदर्शी नीतियों को तथा योजनाओं को आरंभ किया है महिला मोर्चा की नेत्रियों ने उन्हें नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के बारे में बताया गया कि भारत की किशोर एवं युवा शक्ति 2021 की सदी के पैमाने पर खरी उतरें तथा उसको नए जमाने के साथ नए भारत की नई पहचान के रूप में आगे बढ़ने का कौशल मिले इसके लिए मोदी सरकार 2021 में नई एजुकेशन पॉलिसी लेकर आई यह एजुकेशन पॉलिसी छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित होगी इसके अंतर्गत शिक्षकों को भी नई तकनीकी व पठन-पाठन की नई ट्रेनिंग दी जा रही है इसी प्रकार उन्हें खेलो इंडिया स्कीम के बारे में बताया कि देश का युवा फिट रहे इसके लिए देश में एक हजार खेलो इंडिया सेंटर खोले जा रहे हैं साथ ही ढाई हजार खिलाड़ियों को 6 लाख 28 हजार की सालाना सहायता राशी दी जा रही है इसी प्रकार उन्हें बुनियादी शैक्षिक ढांचे में परिवर्तन के बारे में बताया की किसी भी युवा को उसकी प्रतिभा और रूचि के अनुसार रोजगार मिले इसके लिए पिछले 9 वर्ष में प्रतिदिन दो नए कॉलेज खोले गए हैं मेडिकल की सीटों में 80% की बढ़ोतरी की गई है तथा 225 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं यूनिवर्सिटी की संख्या में 40% की वृद्धि हुई है और भारत की 16 यूनिवर्सिटी विश्व की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी बन गई हैं चर्चा में शामिल युवतियों को स्टार्ट अप इंडिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि आज का दौर उद्यमियों का दौर है जिसके अंतर्गत देश में एक लाख रजिस्टर्ड स्टार्ट अप हैं जिनमें 107 यूनिकॉन कंपनियां है जिनमें 40% कंपनियों की डायरेक्टर महिलाएं हैं जिनके आधार पर भारत का युवा भविष्य में देश के लिए ऊंची इमारत खड़ी कर सकेगा ! सभी नव मतदाता युवतियों ने इसके लिए मोदी जी को धन्यवाद दिया।

उत्तराखंड