आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व पैसा नहीं मिलने पर मतदान से होगा बहिष्कार,,,
विभिन्न बैंक व मल्टीस्टेट, प्राइवेट कम्पनियों द्वारा निवेशकों का पैसा जमा कर भाग जाने के बाद पैसा वापसी की मांग को लेकर बनाया गया “ठगी पीड़ित जमा कर्ता परिवार रजि.” संगठन लगातार एक्ट के अनुसार शासन प्रशासन से ठगी का पैसा वापस दिलाने की कर रहा मांग,,,
रुड़की:
अनवर राणा।
देशभर से विभिन्न बैंक व मल्टीस्टेट, प्राइवेट कम्पनियों द्वारा निवेशकों का पैसा जमा कर भाग जाने के बाद पैसा वापसी की मांग को लेकर बनाया गया “ठगी पीड़ित जमा कर्ता परिवार रजि.” संगठन लगातार शासन प्रशासन से ठगी का पैसा वापस दिलाने की मांग कर रहा है। इसी क्रम में संगठन के जिला पदाधिकारी ने रुड़की महानगर प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पैसा न मिलने पर संगठन ने नारा दिया गया है कि पहले भुगतान फिर मतदान। नहीं तो मतदान का बहिष्कार। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से ठग कंपनियों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए जमा पैसा वापस दिलाने की मांग किया।
संगठन के जिलाध्यक्ष यशमोद सिंह ने बताया विभिन्न प्राइवेट बैंक, प्राइवेट कंपनी खोलकर देश के करीब 42 करोड़ परिवार को योजना बनाकर धोखाधड़ी कर लाखों करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। लोगों की गाढ़ी कमाई से अपनी तिजोरियां भरने वाली कंपनियों के खिलाफ केंद्र व प्रदेश सरकार मुकदमा दर्ज कर निवेशकों के फंसे पैसे को वापस दिलाया जाए नहीं तो आने वाले चुनाव में सभी पीड़ित परिवार मतदान का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने बताया संगठन ने 25 अगस्त 2022 से ठगी पीड़ितों के माध्यम से एक जनचेतना कार्यक्रम शुरू किया था। जिससे लगातार ठगी का शिकार हुए पीड़ित परिवार जुड़ रहे है। संगठन प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर जनपदों के जिलाधिकारियों से मिलकर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए बड्स एक्ट 2019 के तहत कार्रवाई करने और पीड़ितों के पैसे वापस दिलाने की मांग की गई है।
वही जिलाउपाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि सरकार ने जो बड्स एक्ट कानून बनाया है तो उसके तहत पीड़ितों का पैसा जल्द से जल्द वापस दिलाया जाए, उन्होंने कहा पिछले 6 महीनों से पीड़ित परिवार सरकारी दफ्तरों और सरकार के द्वार चक्कर लगा रही है लेकिन बनाए गए कानून के अनुपालन में कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा। उन्होंने कहा यदि जल्द से जल्द पीड़ितों का पैसा वापस नही दिलाया गया तो संगठन उग्र आंदोलन को मजबूर होगा और आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेगा। इस मौके पर शसिवाला, रमनेश, डॉ जोगिंदर, सचिन धीमान, नूर जहां, जीशान, साजिद आदि मौजूद रहे।