जनता चुने मुझे विधायक सांसद, नहीं लूंगा तन्खा और पेंशन,,,पत्रकार इंतखाब आलम
विधायको और सांसदों में कोई भी नंगा भूखा या गरीब नहीं है और ना ही गरीब आदमी अब इन पदों पर पहुंच पाता तो पेंशन व तनख्वाह छोड़कर क्यों नहीं देश सेवा कर सकते,,,
सहारनपुर।
ब्यूरो।
सहारनपुर,उत्तर प्रदेश मैं पत्रकार इन्तखाब आजाद भारत सरकार या चुनाव आयोग को शपथ पत्र देकर वादा करता हूं की जनता या सरकार मुझे विधायक, सांसद चुने या अन्य किसी संवैधानिक पद पर नियुक्ति करें, तो मैं एक भी पैसा, एक भी सुविधा सरकार से नहीं लूंगा ।बल्कि फ्री आफ कॉस्ट देश और समाज की सेवा करूंगा । वरना यह जो विधायक, सांसद या अन्य संवैधानिक पदों पर बैठे लोग जनता के खून पसीने की कमाई को लूटने खसोटने पर लगे हैं और सरकार से विभिन्न प्रकार की सुविधाएं ले रहे हैं। यह जन एवं समाज हित में घोषणा करें और चुनाव आयोग तथा भारत सरकार को शपथ पत्र दें, कि हम कोई भी तनख्वाह, कोई भी सुविधा सरकार से नहीं लेंगे बल्कि फ्री आफ कॉस्ट समाज हित में कार्य करेंगे। यदि ऐसा नहीं कर सकते तो इन्हें सेवक कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। क्योंकि इन जनप्रतिनिधियों यानी विधायको और सांसदों में कोई भी नंगा भूखा या गरीब नहीं है और ना ही गरीब आदमी अब इन पदों पर पहुंच पाता है यहां सब खाते पीते करोड़ों और अरबोपति लोग ही पहुंच पाते हैं।

