भावना पांडेय ने बलात्कार का आरोप झेल रहे खानपुर विधायक पर अन्य संगीन आरोप लगाकर शासन प्रशासन से की जांच की मांग,,,

भावना पांडेय ने बलात्कार का आरोप झेल रहे खानपुर विधायक पर अन्य संगीन आरोप लगाकर शासन प्रशासन से की जांच की मांग,,,

भावना पांडेय ने बलात्कार का आरोप झेल रहे खानपुर विधायक पर अन्य संगीन आरोप लगाकर शासन प्रशासन से की जांच की मांग,,,

इंटरव्यू देते समय उमेश को बताया चुहा अपने आपको कहा में हाथी हूँ मेरा वो कुछ नहीं बिगाड़ सकता,,,

रुड़की।
अनवर राणा।

जनता केबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पांडेय जनपद हरिद्वार क्षेत्र के विकास के लिये लगातार दिल्ली दौरे पर दौरा लगा रही है ओर हरिद्वार जनपद में चार प्राइवेट सिडकुल बनाकर क्षेत्र के युवा को रोजगार व किसानों को दल्लावाला में एक शुगर मील की शोगात जल्दी ही देने के प्रयास में लगी है।इन कार्यो के लिये आगामी लोकसभा से पूर्व ही जमीन व अन्य फॉर्मलती पूरी कराने के प्रयास में दिल्ली दौरे पर है।आज उन्होंने दूरभाष पर बताया कि बहुत जल्द ये कार्य पूरे होने वाले है ओर उसके बाद लोकसभा की तैयारी शुरू कर दी जायेगी ,उन्होंने कहा कि में चुनाव लड़ने से पहले जनपद हरिद्वार के नोजवानो व किसानों की तरक्की के कार्यो को करना चाहती हूं जो बहुत जल्द पूरे हो जाएंगे जिसके लिये हमने जमीन वगेरा सब देख ली है।हाल के खानपुर विधयक को उन्होंने बलात्कारी बताते हुवे बड़ा आरोप लगा कर सरकार व शासन प्रशासन से जांच की मांग भी कर डाली ओर उन्होंने अपने आपको हाथी व विधायक खानपुर को चूहें की संज्ञा दी है।उनका आरोप है कि मैंने सुना है खानपुर विधायक पहाड़ की लड़कियों की शादी अन्य बिरादरी के लोगो से करा रहा है जिसकी जांच होनी जरूरी है।उन्होंने अपने स्टिंग की ऑडियो को उमेश के चेले चपाटे को बार बार दिखाने पर कहा कि में ऐसे स्टिंगबाज से डरने वाली नहीं हूं ,में उत्तराखंड की बेटी तो हूँ ही वहीं उन्होंने कहा कि में अमर सिंह जैसे से नहीं डरी ये तो बहुत जल्द अपनी विधायकी गवायेगा जिसका केश मेरे द्वारा हाई कोर्ट नैनीताल में किया हुआ है।

उत्तराखंड