बेलडा पहुंच पीड़ितो को बंधाया न्याय दिलाने का ढांढस,,,

बेलडा पहुंच पीड़ितो को बंधाया न्याय दिलाने का ढांढस,,,

बेलडा पहुंच पीड़ितो को बंधाया न्याय दिलाने का ढांढस,,,

दरगाह साबीर पाक में गहरी आस्था, चादर पोशी कर मांगी अमन चैन की मन्नत,सांसद बनी तो दोबारा दिल्ली से बड़ी चादर लाकर पेश करूंगी दरबार में,,,भावना पांडेय

रुड़की।

अनवर राणा।

जेसीपी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा प्रतियासी हरिद्वार भावना पांडेय ने बेलडा में पहुचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की ओर न्याय दिलाने का हर सम्भव प्रयास करने आश्वासन दिया।उसके बाद उपरांत कलियर शरीफ दरगाह साबीर पाक की दरगाह पर चादर पोशी कर मुल्क में अमन चैन की दुआ की।इस मौके पर उन्होंने कहा कि दरबार शरीफ में उनकी पहले से ही गहरी आस्था है।उनका कहना है कि में हरिद्वार से लोकसभा की सांसद प्रतियासी हूँ ओर मुझे हिन्दू मुस्लिम,सिख ईसाई सभी धर्मों का सहयोग मिल रहा है युवाओ में भी इस बात को लेकर खुशी है कि में उनके रोजगार की बात को अमली जामा पहनाने के लिये क्षेत्र में कुछ विकास परक योजनाएं लगाना चाह रही हूँ जो जल्द ही धरातल पर दिखाई देंगी।उन्होंने कहा कि अगर में हरिद्वार से इस बार सांसद बनी तो दिल्ली से एक बड़ी चादर बनवाकर दरगाह शरीफ में पेश करूंगी।इस मौके पर भारी संख्या में उनके समर्थक व दरगाह कर्मचारी सहित अन्य बाहरी खादिम मौजूद रहे।

उत्तराखंड