किलकिली साहब दरगाह के दो अवैध रास्तो ओर फर्जी खादिमो को दरगाह में एंट्री को लेकर दरगाह प्रबंधतंत्र व नगर पंचायत जनप्रतिनिधि आमने सामने,,,

किलकिली साहब दरगाह के दो अवैध रास्तो ओर फर्जी खादिमो को दरगाह में एंट्री को लेकर दरगाह प्रबंधतंत्र व नगर पंचायत जनप्रतिनिधि आमने सामने,,,

 

दोनों के ही तर्क जुदा ,मामला पहुंचा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के दरबार में,,,

जनप्रतिनिधियों के द्वारा फर्जी खादिमो को लेकर दिया गया प्रबंधक को हास्य हस्पद तर्क कि आपके घर का पैसा थोड़ा ही है , वक्फ बोर्ड का ही तो है, लुटता है तो लूटने दो, ये गरीब आदमी कहाँ जायेंगे।

रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर में तीन दरगाहें वक्फ बोर्ड में दर्ज हैं ओर उनकी देखरेख आज कल वक्फ बोर्ड के साथ ही मामला एक जनहित याचिका के आदेश पर माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के द्वारा उपरोक्त तीनो ही दरगाहों की जिम्मेदारी जिला हरिद्वार के जिलाधिकारी द्वारा करने को आदेश पारित किये हुवे है।जिससे यहां पर किलकिलिसहब,इमाम साहब,साबीर पाक दरगाह जो वक्फ बोर्ड में दर्ज पूर्व से ही चली आ रही है उनकी देखरेख जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा नियुक्त सन्न 2012 से प्रबंधक ही देखता चला आ रहा है।जबकि एक दरगाह जो 2010 के बाद वजूद में आई बाबा जिलानी की दरगाह भी 4508 नम्बर पर वक्फ बोर्ड में दर्ज होने के उपरांत भी इस दरगाह पर अवैध कब्जेधारक का कब्जा बरकरार है।लेकिन जो मामला नगर पंचायत जनप्रतिनिधियों के बीच तकरार का बना वो बड़ा ही सोचनीय काबिल है क्योंकि किलकिली साहब की दरगाह के अहाते से दो रास्ते अवैध तरीके से निकाल कर कुछ समय से एक नये मजार को सय्यद बाबा का मजार बताया जाकर अवैध दो रास्ते निकाले गये थे,अब वार्षिक ठेकेदार के उनका विरोध करने पर प्रशासन व दरगाह प्रबंधतंतन्त्र ने उन अवैध रास्तो पर ताला बन्दी कर बन्द कर दिया गया था।जिसपर नगर पंचायत कलियर के जागरूक सभासदों को नागवार लगा ओर अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली के साथ परवेज मलिक,नाजिम त्यागी,इस्तेखार आदि लोग दरगाह कार्यालय पर पहुंच इस कार्य का विरोध यह कहकर करने लगे कि कब्रिस्तान को सील किया गया है।जबकि प्रबंधक ने उनको बताया कि सार्वजनिक कब्रिस्तान को सील नहीं किया गया कब्रिस्तान के दोनों रास्ते पर ताला लगाकर मस्जिद के पेश इमाम को दिया गया है ताकि जब जिसको भी कब्रिस्तान में जरूरत पड़े उन दोनों ही दरवाजो का इस्तमाल होता रहेगा।ओर जो किलकिली साहब मजार से बने दो अवैध रास्ते खुले थे उनका उपयोग कुछ फर्जी खादिम एक अन्य नवसृजित मजार पर दानपात्र रखकर जायरीनों से ठग्गी करने का काम करते थे उनको बन्द किया गया है।दरगाह प्रबंधक ने पूरे मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिलने की बात प्रतिनिधि मंडल को कही।फिर जनप्रतिनिधि मंडल ने दरगाह साबीर पाक में जायरीनों से लूटपाट करने वाले फर्जी खादिमो को अंदर खड़ा करने की बात कही गयी जिसपर दरगाह प्रबंधक ने कहा कि यह लोग दानपात्र में पैसा नहीं डालने देते थे ओर जायरीनों के साथ लूटपाट जैसी स्थिति से माहौल पैदा होता था इसलिये वक्फ बोर्ड सीईओ ओर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर फर्जी खादिमो पर रोक लगाई गई है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बड़ा ही हास्य हस्पद तर्क जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिया गया कि आपके घर का पैसा थोड़ा ही है वक्फ बोर्ड का ही तो है लुटता है तो लूटने दो ये गरीब आदमी कहाँ जायेंगे।इस पर दरगाह प्रबंधक ने जनप्रतिनिधियों को कहा कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदय का आदेश करा दो तो सम्भव होगा अन्यथा ऐसा संभव नहीं होगा।जनप्रतिनिधियों के इस कार्य की चारों तरफ चर्चाये व्याप्त हो रही हैं।

उत्तराखंड