वार्ड 8 में जर्जर हालत मकान बारिश के कहर से गिरा,परिवार परेशान,नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने तुरंत दी 20 हजार की आर्थिक मदद,पक्का मकान नगर पंचायत से बनाने का आश्वासन ,,,

वार्ड 8 में जर्जर हालत मकान बारिश के कहर से गिरा,परिवार परेशान,नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने तुरंत दी 20 हजार की आर्थिक मदद,पक्का मकान नगर पंचायत से बनाने का आश्वासन ,,,

वार्ड 8 में जर्जर हालत मकान बारिश के कहर से गिरा,परिवार परेशान,नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने तुरंत दी 20 हजार की आर्थिक मदद,पक्का मकान नगर पंचायत से बनाने का आश्वासन ,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत के वार्ड8 में एक मकान थोड़ी ही देर में खंडहर बन गया ।जिसकी जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को हुई तो तुरंत मोके पर वार्ड 8 सभासद दानिश साबरी को साथ लेकर अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने 20 हजार की पीड़ित परिवार को त्वरित मदद कर सरकार व प्रशासन से भी मदद करने का आश्वासन दिया।अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने बताया कि गरीब परिवार का पहले से ही जर्जर मकान होने के कारण नगर पंचायत से पक्का मकान स्वीकृत हो चुका है अभी जल्द बजट आने पर उनका मकान नगर पंचायत की तरफ से बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करने का काम करेंगे।उन्होंने बताया कि मकान गिरने के कारण इतना तक उनका मकान तैयार होगा उनको दूसरे मकान में शिफ्ट कराया गया है।

उत्तराखंड