हर सम्भव मदद का आश्वासन व दैवीय आपदा से 1 लाख 20 हजार की मिलेगी आर्थिक मदद,,,तहसीलदार शालिनी मौर्य

हर सम्भव मदद का आश्वासन व दैवीय आपदा से 1 लाख 20 हजार की मिलेगी आर्थिक मदद,,,तहसीलदार शालिनी मौर्य

महमूदपुर वार्ड 8 भारी वर्षा से मकान गिरने का लिया जायजा मोके पर तहसीलदार सहित लेखपाल मौजूद,,,

हर सम्भव मदद का आश्वासन व दैवीय आपदा से 1 लाख 20 हजार की मिलेगी आर्थिक मदद,,,तहसीलदार शालिनी मौर्य

रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत के वार्ड 8 के बहार अहमद पुत्र तालिब का जर्जर हालत मकान में परिवार निवास करता था।लेकिन गरीब परिवार पर भारी बारिश कहर बनकर टूटी ओर उनका वर्षो पुराना मकान गिर गया ।ऊपर वाले का शुक्र यह रहा कि कोई जनहानि नही हुई है।इस घटना का तुरन्त संज्ञान लेकर मोके पर प्रशासन की टीम पहुंची ओर पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद कराने का आश्वासन दिया ।प्रशासन की टीम में तहसीलदार शालिनी मोर्य ,लेखपाल अनुज यादव तथा उनके साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली व वार्ड 8 के सभासद दानिश साबरी भी रहे।तहसीलदार शालिनी मोर्य ने कहा कि मकान गिरने पर सम्बन्धित परिवार को एक लाख बिस हजार की मदद जल्द ही दैवीय आपदा के अंतर्गत आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को मिलेगी।

उत्तराखंड