नगर पंचायत कलियर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लाखों की सड़क वार्ड नं01 कलियर को दी सौगात,,,,

नगर पंचायत कलियर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लाखों की सड़क वार्ड नं01 कलियर को दी सौगात,,,,

लाखों की लागत से रोजाना नाली गलियों का निर्माण ,कब होगा बेड़पुर चौक से मुक़र्बपुर गांव की पानी निकासी का समाधान,,,?

नगर पंचायत कलियर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लाखों की सड़क वार्ड नं01 कलियर को दी सौगात,,,,

कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर नगर पंचायत के बोर्ड द्वारा लगभग सभी 9 वार्डो में नाली,गली पक्की करने का काम इंटरलॉकिंग सड़क से बिना भेदभाव लगातार किया जा रहा है।नगर विकास के लिये अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली दिन रात मेहनत कर विकास कार्यों व निर्धन लोगों की मदद के कार्यो को करते दिखाई देते है।उसी कड़ी में आज वार्ड नम्बर 1 में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़को का फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर उनके साथ वार्ड 1 के सभासद पति परवेज मलिक ने भी शिरकत की।ओर इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग इंतजार राणा,कल्लू त्यागी,इमरान ठेकेदार,हाजी शराफत अली सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ओर अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की।लेकिन करोड़ो करोड़ रुपये पांच साल में सरकारी धन खर्च करने के बावजूद शहर की सूरत बदलती दिखाई नहीं दे रही है।क्योंकि शहर के बीचोबीच पीडब्लूडी की सड़क पर अवैध अतिक्रमण होने से पानी निकासी की समस्या बढ़ रही ही है।वहीं बेड़पुर चौक से लेकर नगर पंचायत कार्यालय तक पानी निकासी के लिये नाला निर्माण न होने से लोगों के खेत तो जल मग्न हो ही रहे हैं वहीं पीडब्लूडी की मैन सड़क भी जगह जगह से टूट रही है इसका जिम्मेदार कौन है यह बड़ा सवाल जनता उठा रही है,,,?

उत्तराखंड