लक्सर में गौशाला के लिये हाजी सहजाद विधायक ने दी 5 लाख की निधि कोंग्रेस पार्टी के नेता ने किया आभार व्यक्त,,,

लक्सर में गौशाला के लिये हाजी सहजाद विधायक ने दी 5 लाख की निधि कोंग्रेस पार्टी के नेता ने किया आभार व्यक्त,,,

लक्सर में गौशाला के लिये हाजी सहजाद विधायक ने दी 5 लाख की निधि कोंग्रेस पार्टी के नेता ने किया आभार व्यक्त,,,

मुस्लिम नेता होने के बावजूद  गौशाला के लिए दी पांच लाख रुपये की धनराशी भाजपा के किसी सांसद या विधायक ने नहीं किया ऐसा कार्य,,,राजेश रस्तोगी

लक्सर।

अनवर राणा।

कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तौगी ने कहा कि मेरा हाथ जोड़ कर सभी से निवेदन है कि लक्सर में बनने वाली नवनिर्मित गौशाला को लेकर सियासत नहीं होनी चाहिए , लक्सर से बसपा विधायक श्री शहजाद जी ने पांच लाख रुपये गौशाला निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से दिए हैं , जिसके लिये उनका कांग्रेस पार्टी एवम वैदिक गौशाला की और से आभार व्यक्त करता हूँ , लक्सर के अधिशासी अधिकारी ने भूमि आवंटन का पत्र भी शासन को भेज दिया हैं  और लक्सर से भाजपा के चेयरमैन श्री अमरीश कुमार गर्ग जी ने नगर पालिका परिषद की और से डीपीआर बनवाकर श्रीपुष्कर सिंह धामी  सरकार को भेज दी है ,  नवनिर्मित गौशाला के लिए जमीन भी उपलब्ध हो चुकी है, विशेष तौर पर में माननीय विधायक जी का आभार इसलिए व्यक्त करता हूँ कि एक मुस्लिम नेता होने के बावजूद भी उन्होंने गौशाला के लिए पांच लाख रुपये की धनराशि दी है , भाजपा के किसी सांसद या विधायक ने ऐसा कार्य उत्तराखंड राज्य में नहीं किया है ,  पूर्व सांसद हरीश रावत जी ने भी अपनी निधि गौशालाओं में दी थी ,  लेकिन भाजपा के सांसद या राज्य सभा सांसद तथा किसी भी विधायक ने एक चवन्नी भी लावारिश या निराश्रित गौवंश की सेवा में नही दी हैं यह बहुत ही दुखद बात है, धर्म का चर्चा हर मंच पर करने वाले भाजपा विधायक और सांसद गौ सेवा के नाम पर जीरो हो जाते हैं , मेरा सबसे निवेदन है कि लक्सर में बनने वाली नवनिर्मित गौशाला का सब मिलकर प्रयास करें , जिससे जितना हो सके सहयोग करें और मैं कांग्रेस का प्रदेश पदाधिकारी होने के नाते भाजपा नेता एवम चेयरमैन अमरीश गर्ग जी से अनुरोध करता हूँ कि तत्काल गौशाला का निर्माण कार्य शुरू कराएं, यदि कोई आर्थिक सहयोग की जरूरत पड़ती है, तो वैदिक गौशाला की ओर से भरपूर प्रयास किया जायेगा ।प्रकाशनार्थ , लक्सर , कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तौगी ने कहा कि मेरा हाथ जोड़ कर सभी से निवेदन है कि लक्सर में बनने वाली नवनिर्मित गौशाला को लेकर सियासत नहीं होनी चाहिए , लक्सर से बसपा विधायक श्री शहजाद जी ने पांच लाख रुपये गौशाला निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से दिए हैं , जिसके लिये उनका कांग्रेस पार्टी एवम वैदिक गौशाला की और से आभार व्यक्त करता हूँ , लक्सर के अधिशासी अधिकारी ने भूमि आवंटन का पत्र भी शासन को भेज दिया हैं और लक्सर से भाजपा के चेयरमैन श्री अमरीश कुमार गर्ग जी ने नगर पालिका परिषद की और से डीपीआर बनवाकर श्रीपुष्कर सिंह धामी सरकार को भेज दी है , नवनिर्मित गौशाला के लिए जमीन भी उपलब्ध हो चुकी है, विशेष तौर पर में माननीय विधायक जी का आभार इसलिए व्यक्त करता हूँ कि एक मुस्लिम नेता होने के बावजूद भी उन्होंने गौशाला के लिए पांच लाख रुपये की धनराशि दी है , भाजपा के किसी सांसद या विधायक ने ऐसा कार्य उत्तराखंड राज्य में नहीं किया है , पूर्व सांसद हरीश रावत जी ने भी अपनी निधि गौशालाओं में दी थी , लेकिन भाजपा के सांसद या राज्य सभा सांसद तथा किसी भी विधायक ने एक चवन्नी भी लावारिश या निराश्रित गौवंश की सेवा में नही दी हैं यह बहुत ही दुखद बात है, धर्म का चर्चा हर मंच पर करने वाले भाजपा विधायक और सांसद गौ सेवा के नाम पर जीरो हो जाते हैं , मेरा सबसे निवेदन है कि लक्सर में बनने वाली नवनिर्मित गौशाला का सब मिलकर प्रयास करें , जिससे जितना हो सके सहयोग करें और मैं कांग्रेस का प्रदेश पदाधिकारी होने के नाते भाजपा नेता एवम चेयरमैन अमरीश गर्ग जी से अनुरोध करता हूँ कि तत्काल गौशाला का निर्माण कार्य शुरू कराएं, यदि कोई आर्थिक सहयोग की जरूरत पड़ती है, तो वैदिक गौशाला की ओर से भरपूर प्रयास किया जायेगा ।

उत्तराखंड