बेलडा बवाल:- विधायक शहजाद बोले हम न्याय चाहते है विवाद नहीं,विवाद में न्याय नहीं होता,,,
बसपा हर तरह से पीड़ित के साथ है, पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच हो ओर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाये,,, हाजी शहजाद विधायक लक्सर
रुड़की।
अनवर राणा।
बेलडा गांव में विवाद के उपरांत युवक की मौत के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि गांव पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाने में लगे है।रोजाना किसी न किसी दल के लोग यहां मृतक के परिवार को सांत्वना देने ओर मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग कर रहे है।उसी क्रम में इतवार को लक्सर विधायक हाजी शहजाद व बसपा प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह व बसपा नेता भगवानपुर से बसपा प्रतियाशी रहे सुबोध राकेश व अन्य पार्टी के पदाधिकारियों की टीम गांव बेलडा मृतक के परिजनों से मिलने पहुंची।इस मौके पर पत्रकारों के सवालों पर बोलते हुवे लक्सर विधायक शहजाद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी शुरू दिन से पीड़ित परिवार के साथ है, उन्होंने कहा कि बसपा पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद कर रही है ओर करती रहेगी।उनका कहना है कि सरकार पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए ओर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का काम करे।वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन अधिकारियों के सामने इतना बड़ा बवाल हुआ वो ही जांच करेंगे तो पीड़ित पक्ष को न्याय कैसे मिलेगा ।हम पहले भी मृतक के घर आर्थिक मदद करने आये और बहुजन समाज पार्टी आगे भी इस परिवार से पीछे नहीं हटेगी।सुबोध राकेश ने कहा कि घटना वाले दिन जब महिलाओं को पुलिस ने थाना पर बैठाया ओर नाबालिग बच्चों को भी कोतवाली रुड़की में बैठाया था,तब भी हम वहां पहुंचे थे ओर बच्चों व महिलाओं को रात को ही छुड़वाने का काम बसपा ने किया था।वही सवाल के जवाब में हाजी शहजाद ने कहा हम दूसरे पक्ष रोड़ समाज के यहां भी गये ओर सभी समुदाय चाहे मुस्लिम हो हरिजन हों या रोड़ समाज के लोग हमारे है हम न्याय चाहते है विवाद नहीं।